फरीदाबाद: अगले हफ्ते कभी भी हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए आचार संहिता लग जाएगी। हरियाणा कांग्रेस का वही हाल अब भी है जो कई वर्षों पहले था। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा सोनिया गांधी के किसी फैसले का इन्तजार कर रहे हैं लेकिन सोनिया गांधी अभी तक उन्हें भाव नहीं दे रही हैं। हुड्डा निराश भी हैं हताश भी हैं और उनके कई विधायक अब भी उन्हें नई पार्टी बनाने की राय दे रहे हैं। लगभग चार विधायक हुड्डा की नई पार्टी के खिलाफ हैं जिनका कहना है कि हुड्डा कांग्रेस में ही रहकर संघर्ष करें तब उनका साथ देंगे। ऐसे में जब चुनाव सिर पर हों और कांग्रेस का हाल बेहाल हो तब कोई कांग्रेसी ये कह दे कि कांग्रेस हरियाणा की सभी 90 की 90 सीटें जीतेगी तो उस नेता का मजाक उड़ना तय है। फरीदाबाद के पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने कल दावा किया था कि इस बार हरियाणा की 90 की 90 विधानसभा सीटों कांग्रेस के खाते में आएंगी। अवतार भड़ाना के इस दावे को सोशल मीडिया पर नकारा जा रहा है। कोई लिख रहा है कि अवतार भड़ाना मजाक बहुत अच्छा कर लेते हैं तो कोई लिख रहा है कि उन्होंने किसी नशे में ऐसा बोला है।
आपको बता दें कि इसी साल हुए लोकसभा चुनावों में प्रचार के दौरान फरीदाबाद के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भी कहा था कि अवतार सिंह भड़ाना फरीदाबाद से 3 बार और यूपी से एक बार सांसद रहे लेकिन उन्होंने केवल झूठ बोलने का काम किया। उन्होंने कहा था कि अवतार भड़ाना को केवल कच्ची व पक्की शराब के बारे में ही जानकारी है। भड़ाना को यदि कह दिया जाए कि एक कोरे कागज पर अपने एक जैसे हस्ताक्षर कर दो तो वह एक भी हस्ताक्षर एक जैसा नहीं कर पाएगा इसीलिए कांग्रेस की सरकार ने भड़ाना को केंद्र में मंत्री नहीं बनाया था। कल की खबर पर सैकड़ों प्रतिक्रियाएं आ चुकी हैं। अधिकतर प्रतिक्रियाओं में लोग अवतार भड़ाना पर खूब हंस रहे हैं। कुछ प्रतिक्रियाएं
Post A Comment:
0 comments: