नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस ने एक बिजली निरीक्षक का हेल्मेट न पहनने पर 500 रूपये का चालान काट दिया तो नाराज बिजली निरीक्षक ने थाने की बिजली काट दी। बिजली कटने पर थाने में हड़कंप मच गया। कई घंटे तक यही हाल रहा बाद में बिजली बहाल कर दी है।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक़ बिजली निरीक्षक श्रीनिवास स्थानीय पावर स्टेशन से लौट रहा है। दोपहिया वाहन से चल रहे श्रीनिवास ने हेल्मेट नहीं पहना था। सब इंस्पेक्टर रमेश चंद्र ने उसे रोका तो उसने बताया कि मैं बिजली विभाग में कार्यरत हूँ तो पुलिस ने श्री निवास को यातायात के नियम बताने शुरू कर दिए इसके बाद उसका चालान काट दिया गया। इस दौरान श्रीनिवास ने भी पुलिसवालों को समय पर बिजली का बिल जमा करने का नियम और जुर्माने के बारे में बताया।
इसके बाद बिजली निरीक्षण ने थाने की बिजली काट दी क्यू कि थाने पर 6 लाख 6 हजार का बिजली का बिल बकाया था। 2016 से एक पैसे का भी बिल नहीं भरा गया था। वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत होने के बाद लगभग 6 घंटे बाद कटी लाइन जोड़ी गई।
Post A Comment:
0 comments: