नई दिल्ली: देश में मिलावटखोरों ने आतंक मचा रखा है। मिलावटखोर जनता को न जाने क्या-क्या खिला दे रहे हैं। अगर आप मसालों का पैकेट किसी दुकान से लेते हैं तो सौ बार सोंचें और संभव हो तो साबूत मसाले ले जाकर मिक्सी में पीसकर रख लें। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो हो सकता है मसलों के नाम पर आप जहर खा रहे हो। मध्य प्रदेश में खाद्य विभाग ने एक मसाला फैक्ट्री पर छापा मारा जिसके बाद विभाग के अधिकारियों के होश उड़ गए। जानवरों के खाने वाले भूसे से वहां धनिया बनाई जा रही थी। कुछ केमिकल और कई बोरियां भूंसे की मिलीं।
भूंसे को बारीक पीसकर उसके उसमे केमिकल और रंग मिलाकर उसे धनिया का रंग दिया जाता था ,काफी मात्रा में हल्दी भी पकड़ी गई और चावल बरामद किया गया जो शायद हल्दी में मिलाया जाता था। फैक्ट्री को सील कर दी गई है। अधिकारीयों का कहना है कि मालिक पर आपराधिक मामला दर्ज किया जा सकता है।
Post A Comment:
0 comments: