फरीदाबाद: आज यंग फॉर इंडिया एवं पुरूष अधिकार अभियान की टीम ने दशहरा ग्राउंड के पास फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाए। इस मौके पर .अनुराधा भरद्वाज ने लोगो को बताया की हर इंसान को पर्यावरण को बचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना जरुरी है उन्होंने सभी से जीवन में कम से कम एक पेड लगाने की अपील की और उसकी देखभाल करनी चाहिए।
इस मौके पर एडवोकेट राजेश खटाना ने बताया की अब हर रविवार को वे लोग अलग अलग जगह जा कर पोधरोपन करेंगे और लोगो को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए जागरुक भी करेंगे आज के समय में ये हम सब के लिए ज़रूरी है क्योंकि हमारा जीवन पेड़ों के बिना सम्भव नहीं है इस मौके पर ,राजू बेदी , शेली बाब्बर ,सीमा धनकड़, प्रीती शाह। राजवती ,सन्तोष शर्मा ,अनुराग,मोहित चौधरी मुख्य रुप से मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: