Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

चुनाव आते ही पृथला में पैदा हुए बरसाती मेढक जैसे नेता, राजनीति चमकाने के लिए अपना रहे हैं ओछे हथकंडे: शर्मा

Prithla-MLA-Tekchand-Sharma-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद, 01 अगस्त। पृथला क्षेत्र के विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने कहा है कि विधानसभा चुनावों को नजदीक आते देख बरसाती मेढक़ की तरह बाहर से आए कुछ स्वयंभू नेता औछे हथकंडे अपनाकर अपनी राजनीति चमकाने का प्रयास कर रहे है और उनकी स्वच्छ छवि को अर्न-गर्ल और आधारहीन आरोप लगा धूमिल करने का असफल प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में उन्होंने एक लायक बेटे की तरह पृथला क्षेत्र के लोगों की सेवा की है और क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कराने में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ी है और इसी विकास के दम पर पृथला क्षेत्र की छत्तीस बिरादरी उन्हें फिर से पुन: अपना जनप्रतिनिधि चुनने का काम करेगी। 

यहां जारी एक प्रेस बयान में टेकचंद शर्मा ने कहा कि जो लोग अपने आपको क्षेत्र का हितैषी बताते है, दरअसल में वह क्षेत्र के विकास में बाधक है, उन्हें पृथला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 102 गांवों का नाम तक नहीं पता और वह जनता के हित की बात करते है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग पारिवारिक झगड़े में भी नेतागिरी चमकाने पहुंच जाते है, जहां उन्हें खदेड़ कर भगा दिया जाता है परंतु इसके बावजूद ऐसे लोग आज तक यह तय नहीं कर पाए कि वह कहां से चुनाव लडऩा चाहते है और मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखकर लोगों को बरगलाने का काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि उन्होंने सदैव स्वच्छ राजनीति की है और उनकी सोच हमेशा क्षेत्र में अधिक से अधिक विकास कराने की रही है और इसी सोच के चलते वह जनता के हित में कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि चुनावों में जनता ऐसे लोगों को उनकी जमीनी हकीकत दिखाने का काम करेगी।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: