नई दिल्ली: हाल में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक कचौड़ी विक्रेता के यहाँ आयकर विभाग का छापा पड़ा था। बताया जा रहा है कि मुकेश कचौड़ी वाले का सालाना टर्न ओवर 60 लाख रूपये था। अब आयकर विभाग से बचने के लिए मुकेश कचौड़ी वाले ने दूकान का नाम बदल दिया है। मुकेश की जगह कृष्णा कचौड़ी दुकान का नाम रख दिया है।
वाणिज्य कर विभाग की टीम ने 20 जून को नई बस्ती स्थित मुकेश कचौड़ी वाले की शिकायत पर जांच की थी, जिसमें लाखों की सेल का मामला सामने आया था। वाणिज्य कर विभाग ने दुकानदार को नोटिस दिया था। मुकेश कचौड़ी वाले ने पहले तो जीएसटी में पंजीयन कराया था और अब दुकान का नाम बदल लिया है। मुकेश कचौड़ी के बजाय कृष्णा कचौड़ी के नाम से पंजीयन कराया है। अधिकारीयों का कहना है कि नाम बदलने से कोई असर जांच पर नहीं पड़ेगा। जिस तारीख में जांच हुई है, उस दौरान क्या स्थिति है उसी को आधार मानकर आगे की कार्रवाई होगी।
Post A Comment:
0 comments: