फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 टीम ने 4 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनसे ₹4 लाख 4 हजार बरामद कर जेल भेज दिया है।
वाहन चोरी पर अंकुश लगाने का प्रयास करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने 4 शातिर वाहन चोरो को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है जो अपनी खुद की ओला कैब में चलते हैं और ऐसी जगह की रेकी करते हैं जहां अक्सर सड़क किनारे बनाए गए ढाबे चाय पानी इत्यादि की दुकानो के पास ट्रक ड्राइवर अपनी गाड़ियों को खड़ी कर चाय पानी इत्यादि पीते है वहां से ट्रक -डंपर -कैंटर इत्यादि चोरी कर लेते हैं और बहुत कम दामों में बिना मेहनत के और कम समय में ज्यादा पैसा कमाने और अपनी अय्याशी की पूर्ति के लिए कबाडी मार्केट मायापुरी दिल्ली बेच देते थे ।
मुखबिर की सूचना पर चार आरोपियों को 27.07.19 को बल्लभगढ़ एरिया के ढाबे से गिरफ्तार कर 6 दिन पुलिस रिमांड भर लिया गया । पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों ने 5 वारदात को अंजाम देना कबूल किया। जिन्होंने बताया कि हमने यह 4 कंटेनर और डंपर अलग-अलग जगह से चोरी करके मायापुरी में भेज दिए थे। हम फिर से अपने शिकार की तलाश में आए थे।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण :-
1. शौकीन पुत्र चंद्रकांत निवासी मकान नंबर 1193 गली नंबर 7 सुभाष कॉलोनी आदर्श नगर बल्लभगढ़
2.संजीव पुत्र गजेंद्र सिंह निवासी गांव कादराबाद थाना शिकारपुर, बुलंदशहर यूपी
3. प्रवेश उर्फ बॉलर पुत्र हारून उर्फ रोबड निवासी गांव धौज
4. गौरव पुत्र सुरेंद्र गांव फिरोजपुर थाना सिकंदराउ जिला हाथरस यूपी
चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर
1. मुकदमा नंबर 326 दिनांक 22.7.19 धारा 379 IPC थाना आदर्श नगर
डम्फर चोरी करके मायापुरी में कटवा दिया
रिकवरी :- 83 हजार रुपये
2.मुकदमा नंबर 767 दिनांक 29.10.18 धारा 379 IPC थाना सराय ख्वाजा
केन्टर चोरी करके मायापुरी में कटवा दिया
रिकवरी :- 70 हजार रुपये
3. मुकदमा नंबर 352 दिनांक 04.6.19 धारा 379 IPC थाना सेक्टर 7
केन्टर चोरी मायापुरी में कटवा दिया
रिकवरी :- 38 हजार रुपये
4. मुकदमा नंबर 273 दिनांक 17.6.19 धारा 379 IPC थाना सेक्टर 58
ट्राला चोरी करके मायापुरी में कटवा दिया
रिकवरी :- 1 लाख 10 हजार
5. मुकदमा नंबर 523 दिनांक 16.7.19 धारा 379 IPC थाना मुजेसर
टाटा 407 चोरी कर के मायापुरी मे कटवा दिया
रिकवरी - 1 लाख 3 हजार।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि उपरोक्त 4 आरोपियों से विभिन्न थानों से चोरी किए गए डंपर /कंटेनर इत्यादि के 5 केस सुलझाए हुए आरोपियों के कब्जे से 4 लाख 4 हजार रुपये व वारदात में प्रयोग 2 कार बरामद कर आज जेल भेजा गया है।
Post A Comment:
0 comments: