नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों पर बड़े हमले को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है जिससे आतंकी बौखलाए हुए हैं और बड़ा हमला करने के फिराक में हैं। प्रशासन ने अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में कहा गया कि राज्य में बड़े आतंकी हमले इनपुट है, इसलिए आप लोग जल्द से जल्द अपनी यात्रा को पूरी करके लौट जाएं इसके साथ ही अमरनाथ यात्रा को रोक दी गई है। इसके पहले आज सीआरपीएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया कि अमरनाथ यात्रियों पर स्नाइपर से हमले की कोशिश की गई, लेकिन सुरक्षाबलों ने इसे पूरी तरह विफल कर दिया।
DG JK Police:We're getting inputs that violence levels are likely to be increased by militants. So, we've tried to strengthen grid on ground.Also,we've been told that troops must get time to relax.This is time for turnover.But grid will be in as much active form as required.(2/2) https://t.co/hEmhrcpoPg— ANI (@ANI) August 2, 2019
सेना की तरफ से बताया गया कि पाकिस्तानी सेना लगातार कश्मीर में शांति भंग करने का प्रयास करती है। कई बार सर्च ऑपरेशन के दौरान बारूदी सुरंगों का भी पता चला लेकिन उनके सभी प्रयास विफल कर दिए गए। सेना के अधिकारी ने कहा कि कश्मीर में घाटी मेंं स्थिति सुधरी है और आतंकियों की संख्या में भी कमी आई है।
Pakistan Army mine found, Amarnath Yatra was on target, says ArmyRead @ANI story | https://t.co/baIt5tSL7d pic.twitter.com/3vNAc5qmtY
— ANI Digital (@ani_digital) August 2, 2019
Post A Comment:
0 comments: