नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से कल केंद्र सरकार ने धारा 370 और 35 A को ख़त्म किया। कांग्रेस के कुछ नेताओं को छोड़ दें तो अब अधिकतर नेता केंद्र सरकार के फैसले का समर्थन कर रहे हैं। हरियाणा से दीपेंद्र हुड्डा, कुलदीप बिश्नोई महाराष्ट्र के मिलिंद देवड़ा से लेकर सीनियर कांग्रेसी जनार्दन द्विवेदी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के कई नेता केंद्र सरकार के फैसले का समर्थन कर चुके हैं।
अब राहुल गांधी के करीबी और पार्टी के पूर्व महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इसे भारतीय संघ में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का पूर्ण विलय और देशहित बताते हुए समर्थन किया है। एक तरह से कांग्रेस अब दो धड़ों में बंटने लगी है। असम से पार्टी के राज्यसभा सांसद भुबनेश्वर कलिता ने तो पार्टी के रुख से नाराज होकर कल इस्तीफा दे दिया था और कहा था कि कांग्रेस को अब कोई नहीं बचा सकता। कांग्रेस आत्महत्या कर रही है।
370 पर कांग्रेस में बढ़ी दरार, अब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी किया सरकार के फैसले का समर्थन:-— हिन्दू एकता मंच Hindu Unity Forum (@HinduUnityForu1) August 6, 2019
राहुल गांधी के करीबी और पार्टी के पूर्व महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इसे भारतीय संघ में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का पूर्ण विलय और देशहित बताते हुए समर्थन किया है। pic.twitter.com/bSRVhnr1NR


Post A Comment:
0 comments: