Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

अमित शाह की कश्मीर से धारा 370 ख़त्म करने की सिफारिश, कांफ्रेस ने छाती पीटना शुरू किया

Rajya Sabha Session 249
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली: वही हुआ जिसकी आशंका थी। राज्य सभा में गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने के प्रस्ताव पेश किया जिसके बाद राज्यसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामा जारी है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हम जो चारों संकल्प और बिल लेकर आए हैं, वह कश्मीर मुद्दे पर ही है। संकल्प प्रस्तुत करता हूं। अनुच्छेद 370 (1) के अलावा सभी खंड राष्ट्रपति के अनुमोदन के अलावा खत्म होंगे। शाह ने कहा कि राष्ट्रपति के अनुमोदन के बाद अनुच्छेद 370 के सभी खंड लागू नहीं होंगे। यानी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की सिफारिश कर दी है।गृह मंत्री अमित शाह ने अनुच्छेद 370(1) के अलावा अनुच्छेद 370 के सभी खंड हटाने का संकल्प पेश किया।

राज्यसभा में जैसे ही गृह मंत्री अमित शाह बोलने के लिए खड़े हुए विपक्ष ने हंगामा शुरू किया। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कश्मीर में युद्ध जैसे हालात क्यों हैं। पूर्व मुख्यमंत्री नजरबंद क्यों हैं।
उधर सोशल मीडिया पर कांग्रेस को जमकर लपेटा जा रहा है। लोगों का कहना है कि भाजपा को मैंने इसलिलिये वोट दिया था। मेरा वोट सफल हुआ।
दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने लिखा है कि 

धारा 370 ख़तम
35 A ख़तम

आतंक, दहशत, ब्लैकमेलिंग का धंधा ख़तम

ये कांग्रेस और विपक्ष की चीत्कार की आवाजें जो संसद से आ रही हैं ये पूरा भारत सुन रहा हैं

चिल्लाओं और चिल्लाओं 

तुम्हारी इन्हीं चीखों को सुनने का इंतजार था 1990 से जब कश्मीरी पंडितों को मार जा रहा हैं
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: