कुरुक्षेत्र राकेश शर्मा : सोनभद्र हत्याकांड के पीड़ितों से मिलने जा रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के काफीले को शुक्रवार को रोक दिया गया. और गिरफ्तार भी किया गया। प्रियंका के इस काफिले को नारायणपुर पुलिस स्टेशन के पास रोका गया. जमीन विवाद में सोनभद्र में 10 लोगों की हत्या के बाद प्रियंका गांधी पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए वहां जा रही थीं.जिसको लेकर पुलिस ने उन्हें पीड़ित परिवारों से मिलने से रोक लिया जिसका विरोध कुरुक्षेत्र में भी किया जैसे ही खबर मिली कि प्रियंका गांधी को पुलिस ने रोक लिया है और वह सड़क पर ही बैठ गई है जिसको लेकर कुरुक्षेत्र कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी विरोध प्रदर्शन किया और योगी सरकार की इस कार्रवाई की निंदा करते है.
कांग्रेस नेता श्रीप्रकाश शर्मा, मेहर सिंह रामगढ़, विशाल सिंगला , लक्ष्मी कांत शर्मा, विनोद गर्ग, पृथ्वी तुर्क, जसबीर जोगनखेड़ा,विनोद मेहला, निशी गुप्ता, रेखा रानी, प्रवेश राणा, अजय शर्मा, अशोक, व अंकित गर्ग आदि ने बताया कि योगी सरकार की ये तानाशाही सरासर गलत है जिसका आज सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता विरोध करते है ।
Post A Comment:
0 comments: