नई दिल्ली: देश के कुछ नेता कभी भी टोल कर्मियों को ढोल की तरह बजाते देखे जाते हैं। सत्ताधारी भाजपा नेताओं से अगर किसी ने टोल मांग लिया तो उसकी खैर नहीं। इटावा से बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया के समर्थकों ने टोल टैक्स मांगने पर टोलकर्मियों को पीट-पीटकर घायल कर दिया|साथ ही बीजेपी सांसद पर भी मारपीट का आरोप लगा है|जानकारी के मुताबिक आगरा इनर रिंग रोड स्थित रहनकला टोल पर मारपीट हुई है।
बताया जाता है कि सांसद के साथ तीन गाड़ियां थीं| जिनको टोल प्लाजा से गुजरना था| अब सामान्य सी बात है कि टोल प्लाज़ा से गुजरोगे तो टोल तो भरना ही पड़ेगा| इसी के चलते विवाद शुरू हुआ| गाड़ियों का टोल न भरने पर जब टोलकर्मियों ने जब इसका विरोध किया तो सांसद के समर्थकों ने 2 राउंड फायरिंग कर दी और मारपीट करने लगे| जिसमे 4 टोलकर्मी और बाउंसर घायल हो गए| यह पूरा मामला वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया|जिसकी कि एक वीडियो भी वायरल हो रही है।
#WATCH Agra: Security Personnel of BJP MP and Chairman of National Commission for Scheduled Castes Ram Shankar Katheria, thrash toll plaza employees and fire in the air after an argument. Katheria was also present at the spot pic.twitter.com/W8g5Wo4bN6— ANI UP (@ANINewsUP) July 6, 2019
Post A Comment:
0 comments: