नई दिल्ली: देश के चोर बदमाश काफी आधुनिक होते जा रहे हैं। चोरी-डकैती के नए-नए तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने एक चौंकाने वाले खुलासा किया है जिसमे ठकठक गैंग के गुर्गे लोगों को करंट लगाकर लूटते थे। दिल्ली पुलिस के मुताबिक ठक-ठक गैंग के इन लोगों ने करंट लगाने के लिए टॉर्च जैसी डिवाइस खरीद रखी है। पिछले दिनों इन्होंने इस झटके वाली टॉर्च की मदद से चांदनी चौक में एक शख्स से 21 लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया था।
पुलिस ने प्रिंस विनोद (35), प्रदीप (22) और कनक रतनाम (35) को गिरफ्तार करके इनकी इस नई ट्रिक का खुलासा किया है। पुलिस को अब गैंग में शामिल अजय की तलाश है, जिसके पास इलेक्ट्रिक टॉर्च है। आरोपियों ने बताया कि इलेक्ट्रिक टॉर्च से वे दिल्ली ही नहीं बल्कि मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर, बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में भी वारदातें कर चुके हैं।
Post A Comment:
0 comments: