Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

यूपी बिहार के प्रवासियों के खिलाफ बयानबाजी दिग्विजय चौटाला को ले डूबेगी : संतोष यादव

Santosh-yadav-BJP-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद: भाजपा के राष्ट्रीय इंचार्ज आईटी व सोशल मीडिया ओबीसी मोर्चा व प्रवासियों के नेता संतोष यादव ने जजपा पार्टी के पदाधिकारी दिग्विजय चौटाला का यूपी बिहार के बारे में गलत सोच की निंदा की।अभी हाल ही में जजपा पार्टी के कार्यक्रम में फरीदाबाद आये दिग्विजय चौटाला ने एन सी आर में प्राइवेट सेक्टर में कार्यरत यूपी बिहार के लोगों का रोजगार छीनने की बात कही जो इनके तुच्छ मानसिकता को दर्शाता है।

भाजपा नेता संतोष यादव ने कहा कि हरियाणा में केवल मनोहर सरकार ही वासी प्रवासी की एकता का परिचय देती है और सबको समान दृष्टि से देखती है लेकिन दिग्विजय चौटाला अपने दादा पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की राह पर चल रहे हैं जो फरीदाबाद, गुरुग्राम,यमुनानगर ,पानीपत सहित अन्य हरियाणा के जिलों में बसे यूपी बिहार व अन्य प्रवासियों के लिए खतरनाक सोच रखते हैं,जब ओमप्रकाश चौटाला मुख्यमंत्री थे तो प्रवासियों की अनदेखी की और इंडस्ट्री को खत्म किया और जो बड़ी यूनिट जिसकी वजह से फरीदाबाद का नाम विश्व के मानचित्र पर था उससे फिरौती मांगी जाती थी जिसकी वजह से हरियाणा से इंडस्ट्री का पलायन अन्य राज्यों में हुआ और फरीदाबाद जैसा शहर बर्बाद के कगार पर पंहुच गया।

और भाजपा नेता संतोष यादव ने कहा कि सरकारी नौकरी में प्रवासियों की लाखों में जनसंख्या होने के बावजूद कोई जगह नही है और दिग्विजय चौटाला प्राइवेट कंपनियों में से भी प्रवासियों को भगाने की योजना बना रहे है जो आने वाले विधानसभा चुनाव में जहाँ भी प्रवासियों की संख्या ज्यादा है वहाँ पर जजपा पार्टी की जमानत जब्त होगी।और प्रवासी नेता संतोष यादव ने यहाँ तक कह डाला कि मैं सभी प्रवासियों से अपील करता हूँ कि कोई भी गलत सोच रखने वाली जजपा पार्टी से अपना संबंध न रखे और न ही इस पार्टी का सदस्य बने क्योकि जजपा की सोच महाराष्ट्र के राज ठाकरे वाली बन गई है और ये सोच जजपा पार्टी को ले डूबेगी।

भाजपा नेता संतोष यादव ने कहा कि हरियाणा में वासी प्रवासी के रथ के दो पहिये है जो मिलकर हरियाणा को विकास गति दे रहे है और अगर प्रवासी फेक्टरी में मजदूरी कर रहे हैं तो हरियाणा के निवासी राशन की दुकान,किराया का मकान, दूध बेचकर व अन्य ब्यापार करके जीवन यापन कर रहे हैं जिससे प्रवासी सीधे तौर पर जुड़े हैं और प्रवासी हरियाणा में आकर सुखद महसूस करते हैं और वासी प्रवासी में इतनी एकता है कि हरियाणा भी यूपी बिहार नजर आता है और हर त्यौहार में हरियाणा वासी और अन्य राज्यों से आये प्रवासी एकजुट होकर बिना किसी भेदभाव के भाईचारे के साथ मनाते हैं।लेकिन अपनी राजनीति को चमकाने के लिए दिग्विजय चौटाला जो अपने राजनीतिक जन्म दाता का नहीं हुआ वो हरियाणा वासियों का क्या होगा,और भाजपा नेता संतोष यादव ने कहा कि ऐसे लोगो अपनी राजनीति को चमकाने के लिए दंगे फसाद करवाते है और ये देश के नासूर हैं जिनका जनता को त्याग करना कि चाहिए।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: