कुरुक्षेत्र. राकेश शर्मा: जब मैं पहली बार रोटी बैंक मधुबन से खाने के 40 पैकेट लेकर खाना बांटने के लिए झुग्गी झोपड़ी में पहुंचा तो वे कम पड़ गये. छोटे छोटे बच्चों को मैंने हाथ फैलाकर रोटी मांगते हुए देखा तो मेरी आँखों में आंसू आ गए और उस दिन मैंने निर्णय लिया कि आज के बाद रोटी बैंक के माध्यम से यह कार्य और अधिक उत्साह के साथ किया जाएगा ताकि कोई छोटा बच्चा भूखा न रहे. हरियाणा पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकान्त जाधव पुलिस लाइन के सभागार में रोटी बैंक शाखा के वार्षिक सम्मान समारोह में मुख्यातिथि के रूप में बोल रहे थे. कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी जी विशिष्ट अतिथि थी जबकि प्रोफेसर रामरतन शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. आस्था मोदी ने कहा कि यह जनसेवा का सबसे उत्तम कार्य है और वे इस कार्य में पूर्ण सहयोग देंगी. प्रोफेसर राम रतन शर्मा ने कहा कि रोटी बैंक न केवल रोटी का दान कर रही है अपितु वस्त्र, शिक्षा आदि में पूरा योगदान है.
मंच का संचालन डॉ. भारतेन्दु हरीश, अन्नपूर्णा शर्मा और राजकुमारी पंवार ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में पधारने पर रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र के प्रधान सेवक डॉक्टर अशोक कुमार वर्मा और उनकी कार्यकारिणी ने अतिथियों को तुलसी के पौधे से स्वागत किया. डॉक्टर अशोक कुमार वर्मा ने श्री श्रीकांत जाधव का परिचय देते हुए कहा कि ये 8 ज़िलों में कप्तान रह चुके हैं और पुलिस विभाग में जो काम इन्होने किये हैं वे सुनहरी अक्षरों में लिखे जाएंगे. बिमल विनोद वशिष्ट ने शाखा का पूर्ण ब्योरा दिया. इस अवसर पर रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र के पदाधिकारी राज कुमारी पंवार, अन्नपूर्णा शर्मा, पंकज ठकराल, डॉ. भारतेन्दु हरीश, बिमल विनोद वशिष्ट, डॉ. अरुण धीमान, कमल सैनी, रजनीकांत, लक्षबीर सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया. सम्मान समारोह में 100 से अधिक पुलिस जवानों और शहर की हस्तियों को सम्मानित किया गया. ये हुए सम्मानित- दीपक चिब, मुकेश कुमार, करण सिंह, कमलेश पांचाल, भीम सिंह, भीम सेन, रमेश शर्मा, पुनीत अग्रवाल, राजपाल बाजवा, अविनाश सिंगला, कर्म चंद, दुष्यंत बक्शी, पवन धीमान, सतपाल सिंह, एपी जैन, प्रवीण वर्मा, सर्वजीत, देव, सुशिल, जगजीत, कृष्ण कुमार, बलिंद्र, सौरव धीमान, प्रदीप गर्ग, नरेंद्र, दुर्गा आदि मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: