फरीदाबाद: सुबह-सुबह फरीदाबाद पर मानसून मेहरबान हुआ है और कई इलाकों में बारिश हो रही है। अभी तक बारिश हल्की हो रही है। रविवार का दिन है और छुट्टी होने के कारण लोग मौसम का आनंद ले रहे हैं। तेज बारिश फरीदाबाद का रास्ता जाम कर देती है और सड़कों पर भारी जलभराव हो जाता है । जलभराव की बात करें तो शहर वासियों को ये परेशानी नगर निगम देता है जो न समय से नाले साफ़ करता है न नालियां और शहर की जनता भी जलभराव की जिम्मेदार है जो जमकर पोलोथीन का इस्तेमाल करती है और इस्तेमाल कर उसे सड़कों पर फेंक देती है और वही पोलोथीन नालियों को जाम कर देती है। फिलहाल रिमझिम बारिश हो रही है और ऐसी बारिश से जलभराव शायद ही हो और तेज हुई तो आप जानते ही हैं कि क्या हाल होगा।
मौसम विभाग की मानें तो मानसून पूरे देश में आ चुका है और आने वाले दो तीन दिनों पर देश के अधिकतर राज्यों में बारिश होती रहेगी।मौसम विभाग के मुताबिक़ आने वाले तीन दिनों में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, विदर्भ, ओडिशा और कर्नाटक के तटीय इलकों में भीषण बारिश हो सकती है।
Post A Comment:
0 comments: