फरीदाबाद: लगभग ढाई महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अब संभावित उम्मीदवार मैदान में उतर गए हैं। एनआईटी 86 से पूर्व मंत्री स्वर्गीय पंडित शिव चरण लाल शर्मा के पुत्र नीरज शर्मा हर रोज क्षेत्र में दर्जनों नुक्कड़ सभाएं कर जनता से आशीर्वाद मांग रहे हैं। नीरज शर्मा को क्षेत्र के लोगों का साथ भी मिल रहा है और जहां भी जाते हैं लोग फूल मालाओं से लाद देते हैं। कल शाम उन्होंने डबुआ कालोनी के एक कार्यक्रम में भाग लिया जहाँ से दर्जनों युवक कांवड़ लाने हरिद्वार रवाना हुए।
उसके पहले वो मांगर गांव पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ और मांगर गांव के लोगों ने उन्हें अपनी समस्याएं बताईं। लोगों ने पूर्व मंत्री स्वर्गीय शिव चरण लाल शर्मा को याद करते हुए कहा कि जब वो क्षेत्र के विधायक थे और हरियाणा सरकार में मंत्री थे तब इस क्षेत्र का जमकर विकास हुआ लेकिन वर्तमान विधायक ने सारा गुड़ गोबर कर दिया। फिर क्षेत्र का हाल बेहाल हो रहा है। लगता है एनआईटी में विधायक नाम की कोई चीज ही नहीं है। मांगर के लोगों ने शिव चरण शर्मा अमर रहें के नारे लगाए और नीरज शर्मा का साथ देने का वादा किया।
इस मौके पर नीरज शर्मा ने कहा कि मांगर ही नहीं पूरे एनआईटी विधानसभा का हाल बेहाल है। जहाँ भी जाता हूँ जनता यही कहती है कि इन लगभग पांच वर्षों में कहीं भी कोई विकास कार्य नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि दो ढाई महीने की बात और है उसके बाद जनता कुछ ऐसे नेताओं को सबक सिखा देगी जिन्होंने एनआईटी का हाल बेहाल किया है। नीरज ने कहा कि न क्षेत्र में कोई स्कूल आया न अस्पताल, क्षेत्र के लाखों लोग दुखी हैं और बदलाव का मन बना चुके हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने साथ दिया तो मैं अपने स्वर्गीय पिता का हर सपना पूरा करूंगा।
Post A Comment:
0 comments: