Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

कृषि मंत्री को माला पहना पृथला के MLA टेकचंद शर्मा ने ले लिए 17 करोड़, कहा 75+ सीटें जीतेगी BJP

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद, 20 जुलाई। लगभग 25, 00 करोड़ रूपये या उससे ज्यादा का विकास कार्य करवाने वाले पृथला के विधायक टेकचंद शर्मा वहीं नहीं रुक रहे हैं। कल हरियाणा के कृषि मंत्री से उन्होंने 17 करोड़ रूपये का एक और बड़ा प्रोजेक्ट झटक लिया। 

कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा है कि पृथला क्षेत्र के गांव मोहना में 17 करोड़ की लागत से 15 एकड़ जमीन पर बागवानी एक्सीलैन्सी प्रशिक्षण केन्द्र बनाया जायेगा, जहां एक तरफ़ बढती आबादी के कारण घटती कृषिभूमी से आमदनी को बढ़ाया जायेगा वही दूसरी ओर धान और गेहूं जैसी महंगी और पानी की बर्बादी वाली फसलों की उपेक्षा फूलों की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। कृषि मंत्री पृथला क्षेत्र के विधायक पं. टेकचंद शर्मा के सीकरी स्थित कार्यालय पर आयोजित स्वागत समारोह में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।

 इस दौरान विधायक पंडित टेकचंद शर्मा ने पृथला क्षेत्र में पधारने पर उनका क्षेत्र की मौजिज सरदारी के साथ-साथ मुस्लिम समाज की ओर से पगड़ी बांधकर एवं फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि प्रदेश की मनोहर सरकार ने पांच सालों में विकास के नए आयाम स्थापित किए है, हर क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने हर वर्ग को समृद्ध एवं मजबूत करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में जनता ने जिस प्रकार दसों सीटें भाजपा की झोली में डाली, उसने मुख्यमंत्री के विकास पर मोहर लगाई है और विधानसभा चुनावों में 75 प्लस सीटें जीतकर जनता आने वाले पांच सालों के लिए मनोहर सरकार को दोबारा सत्ता में पहुंचाएगी। स्वागत समारोह में उमड़ी भीड़ से उत्साहित कृषिमंत्री ने विधायक टेकचंद शर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां की जनता को विधायक से बहुत स्नेह है इसलिए वह भारी संख्या में यहां पहुंचे है। 

उन्होंने कहा कि यहां की जनता भी सौभागयशाली है, जिन्हें इतना कर्मठ, मेहनती विधायक मिला है, जो क्षेत्र के विकास के लिए सदैव तत्पर रहता है। इस अवसर पर विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आर्शीवाद से पांच सालों में पृथला क्षेत्र विकास के मामले में शिखर पहुंचा है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में रिकार्ड स्तर पर विकास कार्य करवाकर मुख्यमंत्री ने अपनी सकारात्मक एवं दूरगामी सोच का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की नीति और नीयत दोनों ही साफ है, जो वह कहते है, उसे पूरा भी करते है। इस अवसर पर डा तेजपाल शर्मा, भाजपा के युवा नेता दिनेश शर्मा, कुलदीप शर्मा उपाध्यक्ष, कप्तान भाटी, ब्लाक चेयरमैन भुपेन्द्र हुड्डा व प्रहलाद सिंह उपाध्यक्ष, बिजेन्द्र शर्मा सरपंच, एकता मंच के प्रधान विनोद भाटी, ब्रजमोहन बातिश सहित सभी गांवों के सरपंच, ब्लाक व जिला पार्षद मौजूद रहे।  
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: