फरीदाबाद। इनेलो व्यापार सैल के जिला उपाध्यक्ष राजू सोलंकी ने अपने समर्थकों के साथ लगभग 25 साल इनेलो पार्टी में रहने के बाद आज भाजपा में शामिल हो गये। पृथला विधानसभा क्षेत्र के मलेरना बाईपास स्थित महाराजा पैलेस में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राजू सोलंकी को कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ व जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने भाजपा का पटका पहनाकर उनका स्वागत किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि पार्टी में उन्हें पूरा मान सम्मान दिया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य रुप से भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य नयनपाल रावत, पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र तेवतिया, सोहनपाल छोकर, पूर्व विधायक राजेंद्र बीसला, सुखबीर मलेरना मौजूद थे। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि मोदी-मनोहर सरकार ने देश व प्रदेश को उन्नति की राह पर अग्रसर कर रही है। पिछले पांच सालों के दौरान देश व प्रदेश में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि लोकसभा में जिस प्रकार भाजपा ने विपक्षियों का क्लीन स्वीप किया है, उसी तर्ज पर विधानसभा में भी भाजपा 75 प्लस का आंकड़ा छूकर नया इतिहास रचने का काम करेगी।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा व नयनपाल रावत ने राजू सोलंकी का पार्टी में शामिल होने पर स्वागत करते हुए कहा कि उनके आने से भाजपा को पृथला क्षेत्र में मजबूती मिलेगी क्योंकि वह पिछले 25 वर्षाे से जिस प्रकार से इनेलो संगठन को मजबूती प्रदान की है, उसी तरह अब वह भाजपा को भी मजबूत करेंगे। वहीं भाजपा में शामिल हुए राजू सोलंकी ने कहा कि वह मोदी व मनोहर सरकार की नीतियों से प्रभावित है इसलिए उन्होंने आज भाजपा में आस्था जताई है और आने वाले विधानसभा चुनावों में एक सक्रिय कार्यकर्ता के रुप में पार्टी को मजबूत करेंगे और यहां से भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजयी बनाने के लिए कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ेंगे।
Post A Comment:
0 comments: