फरीदाबाद: मेरे स्वर्गीय पिता जी का सपना था कि एनआईटी विधानसभा क्षेत्र को स्वर्ग जैसा बनाया जाए लेकिन पिछले पौने पांच वर्षों में क्षेत्र के अधिकतर हिस्से नरक में तब्दील हो गए। क्षेत्र के अधिकतर गांवों का हाल बेहाल हो रहा है। पौने पांच वर्षों में सब कुछ बदल गया और विधानसभा क्षेत्र के शहरी इलाकों का भी बुरा हाल है। अधिकतर सड़कों पर सीवर का पानी भरा रहता है और हल्की सी बारिश आने पर पूरा का पूरा एरिया नरक में तब्दील हो जाता है। ये कहना है पूर्व मंत्री स्वर्गीय पंडित शिव चरण लाल शर्मा के पुत्र नीरज शर्मा का जो झारखड के सीएम के ओएसडी भी रह चुके हैं।
नीरज शर्मा ने एनआईटी 86 विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया जहां ग्रामीणों ने उनका फूल मालाओं और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया और कहा कि पंडित जी ने अपने कार्यकाल में जितने विकास कार्य करवाए थे आज उसके 5 फीसदी विकास भी क्षेत्र के गांवों में नहीं हुए हैं।
इस मौके पर नीरज शर्मा ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र के लोग बदहाल हैं। क्षेत्र की कालोनियों और कई गांवों में कई-कई घंटे तक बिजली गायब रहती है। क्षेत्र में पीने के लिए पानी की विकराल समस्या है और उनके स्वर्गीय पिता ने अपने समय में जितने ट्यूबबेल लगवाए थे अधिकतर सूखे पड़े हैं। क्षेत्र के पार्कों का बुरा हाल है और अधिकारी कई-कई करोड़ रूपये पार्कों के नाम पर पास कर डकार जाते हैं और एक ईंट तक नहीं लगाते हैं।
नीरज शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में मजदूर और गरीब लोग ज्यादा रहते हैं और दिन भर मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालते है लेकिन जब घर पहुँचते हैं तो न बिजली, न पानी और रात भर जागकर पानी का इंतजाम करते हैं और सुबह काम पर भी जाना होता है और न जाएँ तो घर में चूल्हा न जले। ऐसे लोगों का दर्द वर्तमान विधायक ने कभी नहीं समझा। उन्होंने कहा कि एनआईटी की जनता विधानसभा चुनावों का इन्तजार कर रही है और क्षेत्र का हाल बेहाल करने वाले विधायक को सबक सिखाने के लिए बेताब है। इस मौके पर ग्रामीणों ने स्वर्गीय शिव चरण लाल शर्मा अमर रहें और नीरज शर्मा जिंदाबाद के नारे लगाए।
Post A Comment:
0 comments: