Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

हरियाणा के व्यापारियों के लिए बीमा सुविधा सहित कई तोहफें देंगे खट्टर

Haryana CM at Baje Bhagat Jayanti Samaroh at Rohtak
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चंडीगढ, 15 जुलाई- हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने कहा कि राज्य के व्यापारियों की जायज मांगों को पूरा किया जाएगा और आवश्यकता अनुसार व्यापारियों के लिए प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किये जायेंगे। इसके अलावा, व्यापारियों के लिए बीमा सुविधा प्रारंभ की जा रही है, जिसका जल्द ही टैंडर होगा तथा टैक्सेशन के अनुसार व्यापारियों को बीमा सुविधा का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री  मनोहर लाल आज रोहतक में व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करने उपरांत पत्रकारों से विशेष बातचीत कर रहे थे। 

उन्होंने बताया कि प्रदेश के हर वर्ग को समृद्धशाली बनाने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है। वर्ग विशेष नहीं अपितु हर वर्ग की समस्याओं का समाधान करने का लक्ष्य रखा गया है। लक्ष्य की ओर तीव्रता से आगे बढ़ते हुए अलग-अलग वर्ग विशेष के साथ विशेष बैठकों का दौर जारी है, ताकि संंबंधित वर्ग की समस्याओं एवं मांगों की जानकारी लेकर उन्हें पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि व्यापारी सम्मेलन में हर व्यवसाय से संबंधित व्यापारियों को आमंत्रित किया गया था, जिनसे बातचीत कर उनकी मांगों की जानकारी ली गई है। अलग-अलग वर्गों के साथ वे बैठक कर रहे हैं ताकि उनकी समस्याओं का पता कर समाधान किया जा सके। इस कड़ी में व्यापारी वर्ग के साथ सफल बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें व्यापारियों ने छोटी-छोटी समस्याएं व मांगें उठाई हैं। 

मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनावों में तीन माह का समय शेष है, जिसके लिए भाजपा तैयार है। अपने संकल्प पत्र में प्रदेश के हर वर्ग की हर कठिनाई को दूर करने का संकल्प शामिल किया जाएगा, जिसके लिए सरकार अभी से प्रभावी कदम उठा रही है। 
जल संकट के संदर्भ में पूछे गए प्रश्र के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बड़ा विषय है, जिसे केंद्र व प्रदेश सरकार गंभीरता से समझ रही है। जल संकट से निपटने के लिए जागरूकता की अलख जगाई जा रही है ताकि जल उपयोग सही प्रकार से हो। भूजल स्तर को ऊंचा उठाने के लिए एकजुट प्रयास करने होंगे। हिसार में राहगिरी कार्यक्रम के दौरान भी जल है तो कल है का संदेश दिया गया है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 अगस्त के बाद प्रदेश में जल आशीर्वाद यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के लिए पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो आह्वान किया है कि पौधारोपण के बाद उसका पूर्ण संरक्षण व पोषण की व्यवस्था की जाए। इसके लिए स्कूली विद्यार्थियों को भी प्रोत्साहित किया गया है, जिसके तहत छठी से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए पौधारोपण की योजना चलाई गई है। छह माह बाद पौधे की समीक्षा की जाएगी जिसके आधार पर विद्यार्थियों को 50-50 रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। जल संरक्षण को लेकर हर कोई चिंतित है जिसमें छात्र वर्ग विशेष रूप से शामिल है। उन्होंने वर्षा के जल के संरक्षण के लिए भी योजनाबद्ध रूप से कार्य किये जाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बड़ी इमारतों के लिए तो नॉम्र्स हैं कि वे वर्षा जल की रिचार्जिंग करेें। 
एसवाईएल पर किये गये सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में हैं। आगामी तारीख 30 सितंबर लगाई है और जल्द ही एसवाईएल पर निर्णय आ जाएगा। एसवाईएल पर केंद्र को पहल करनी होगी। इसके अलावा उन्होंने जानकारी दी कि बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार मेले का सफल आयोजन किया गया है। प्रदेश सरकार हर युवा को रोजगार देने के लिए प्रयासरत है, जिसमें सरकार का स्किल डेवल्पमेंट प्रोग्राम प्रमुख भूमिका निभाएगा। एक भी युवा ऐसा नहीं छोडेंग़े जो रोजगार रहित हो। हर युवा को रोजगार देंगे चाहे वह सरकारी नौकरी हो अथवा निजी क्षेत्र या फिर स्व-रोजगार। विभिन्न कंपनियों से एमओयू किये जा रहे हैं, जिसका लाभ युवाओं को मिलेगा। 
इस अवसर पर सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, एसीएस संजीव कौशल, रोहतक के सांसद डॉ. अरविंद शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय बंसल, उपायुक्त आर एस वर्मा, पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा, शमशेर खरकड़ा, हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन शिव कुमार जैन व प्रदेश से आये हुए व्यापारी भी उपस्थित थे।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: