हर्षित सैनी: रोहतक, 27 जुलाई। आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष पंड़ित नवीन जयहिंद ने जहां पिछले साल प्रदेश में भाईचारा के लिए “भाईचारा -कावड़ यात्रा” निकाली थी, उसी तरह प्रदेश के युवाओं के हित के लिए इस बार उन्होंने नशे के खिलाफ कावड़ यात्रा निकाल रहे हैं।
इस कावड यात्रा को लेकर रोहतक में प्रेसवार्ता में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि आज प्रदेश के युवा नशे की गर्त में जा रहे हैं। हरियाणा में जहां दूध-दही का खाना हुआ करता, वहां के युवा सरकार की नाकामी की वजह से नशे के आदी हो रहे हैं। इसी को लेकर वे एक कावड़ यात्रा शुरू कर रहे हैं।
आप प्रदेशाध्यक्ष का कहना था कि वे पिछले वर्ष प्रदेश की शान्ति व भाईचारे के लिए कावड़ लाए थे क्योंकि राजनीतिक दलों ने प्रदेश के भाईचारे का सत्यनाश कर दिया था। इस बार वे प्रदेश के युवाओं में फ़ैल रहे नशे के जहर के खिलाफ कावड़ यात्रा लाने का संकल्प लिया था। इस यात्रा का नाम “नशा छुड़ाओ-युवा बचाओ कावड़ यात्रा” दिया गया है।
जयहिन्द ने नशे के बढ़ते कारोबार पर खट्टर सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में दूध से ज्यादा शराब की दुकाने हैं। हर शहर में हेरोइन, चिट्टा, स्मैक, केमिकल, इंजेक्शन और नशा करने वाली ऐसी ड्रग्स प्रदेश में मिल रही है, जो देश में कहीं नहीं मिलती होगी।
यही नहीं, अब तो एम्स की रिपोर्ट के अनुसार भी प्रदेश पंजाब के बाद हरियाणा दूसरा राज्य है, जहां नशा सबसे तेजी से अपनी जड़े फैला रहा है और हर साल नशे से जूझ रहे युवाओं की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने आगे बताया कि अपराध वक्त 60 प्रतिशत अपराधी नशे में होते हैं और महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध 70 प्रतिशत नशे की वजह से होते हैं।
आप प्रदेशाध्यक्ष ने दावा करते हुए कहा कि बेरोजगार की वजह से युवा नशे के आदि होने के साथ ही संगीन अपराध में संलिप्त हो रहे हैं। उनका कहना था कि 300 करोड़ की हेरोइन प्रदेश में मिल रही है और हरियाणा पुलिस को खबर तक नहीं हो रही है। सरकार न तो नशा छुड़वाने के लिए कोई काम कर रही है और न ही रोकने के लिए कोई काम कर रही है।
नवीन जयहिन्द के मुताबिक इस कावड़ यात्रा के माध्यम से हम प्रदेश के युवाओं के बीच जाएंगे और नशे को लेकर के जागरूक अभियान पूरे हरियाणा में चलाएंगे। उन्होंने सभी साथी युवाओं से अपील की है कि वे नशे को छोड़ कर एक स्वस्थ और खुशहाल जिन्दगी को अपनाएं और देश व समाज के लिए अपना जीवन जिएं।
उन्होंने बताया कि यह कावड यात्रा कल 28 जुलाई हरिद्वार से शुरू होकर 30 जुलाई को शिवरात्रि के दिन रोहतक में समाप्त होगी।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा अपना मेनिफेस्टो साथ लाएं- जयहिंद
प्रदेशाध्यक्ष ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के हरियाणा आगमन पर टिप्पणी करते हुए उनको प्रदेश की जनता से किए वायदे को याद दिलाते हुए कहा कि आज जब वे हरियाणा में आ रहे हैं तो अपना मेनिफेस्टो भी जरुर साथ लाएं। उनका कहना था कि उनके द्वारा किए वायदों में से एक भी वायदा आज तक पूरा नहीं हुआ है।
नवीन जयहिन्द का कहना था कि युवा नशे के कारोबार में लिप्त हो रहे हैं। नशे को रोकने में नाकाम सरकार युवाओं को नशेडी बना रही है। प्रशासन व सरकार आंख मूंदे बैठे हैं। हरियाणा में भाजपा राम राज नहीं राक्षस राज लेकर आई है।
Post A Comment:
0 comments: