फरीदाबाद: दुर्घटना में घायल एनआईटी के युवक की अस्पताल में अचानक मौत के बाद कल लोगों के हंगामे के बाद मामला दर्ज कर लिया गया। भाजपा नेता संतोष यादव ने कल जिला प्रसाशन को धमकी दे डाली और कह डाला कि आज ईएसआई अस्पताल और पुलिस चौकी में तालेबंदी होगी।
आपको बता दें कि नंगला एनक्लेव के पास रह रहे युवक मोहन स्याम सरकारी अस्पताल ईएसआई में डॉक्टर की मौत हो गई,नवयुवक मोहन श्याम का 2 जुलाई को पलवल के पास ट्रेक्टर से दुर्घटना हो गया था ,दुर्घटना से पीड़ित के परिजन मुकदमा दर्ज कराने सदर थाने गए लेकिन मौजूदा पुलिस अधिकारी ने भगा दिया और मोहन श्याम को परिजन लेकर ईएसआई अस्पताल में इलाज कराने लगे।मोहन श्याम के पैरों और हाथों में चोट लगी थी और 13 जुलाई तक मोहन श्याम परिजनों से अच्छी तरह बातचीत कर रहा था और खाना पीना सही से कर रहा था लेकिन अचानक डॉक्टर ने कोई दवा दी और मोहन श्याम के मुँह से झाग आने लगा और मौत हो गई।और आनन फानन में डॉक्टरों ने मृत को बिना पोस्टमार्टम के परिजनों को सौंप दिया और कह दिया कि लेजाकर चुपचाप दाह संस्कार कर दो।
परिजन मृत मोहन श्याम को घर ले आये,जैसे ही ये मामला प्रवासी नेता संतोष यादव को मालूम हुआ तो रात 12 बजे मृतक के परिजन से मिले और पूरी जानकारी ली और मौके पर ईएसआई अस्पताल फरीदाबाद के डीन हसीन दास को फोन किया और कहा कि फटाफट मृत युवक का पोस्टमार्टम करवाकर दुर्घटना करने वाले वाहन और सरकारी अस्पताल पर मुकदमा दर्ज किया जाए नही तो पूरे शहर में हंगामा होगा और सरकारी अस्पताल और पुलिस चौकी में फिर तालेबंदी होगी और सुबह होते ही हजारों समर्थकों के साथ भाजपा नेता बीके चोक पर इकठ्ठे हुए जिसे देखकर प्रसाशन घबरा गया और डीएसपी सुखबीर ने पूरे पुलिस बल के साथ और पलवल से पूरी पुलिस बल सदर एसएचओ सुमन के साथ पंहुच गए और तुरंत मृत मोहन श्याम का पोस्टमार्टम करवाया और दुर्घटना करने वाले वाहन मालिक और सरकारी अस्पताल ईएसआई के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज करके fir दे दी।
इसके पहले पुलिस मृतक के परिजनों को गुमराह कर रही थी कि कोई मुकदमा दर्ज नही होगा संतोष यादव के ने धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया। इस मौके पर संतोष यादव ने कहा कि अन्याय के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी और भाजपा सरकार को बदनाम करने वाले अधिकारी नहीं बख्शे जाएंगे ।इस मौके पर हजारों युवा बड़े बुजुर्ग और महिलाएं थी और भारी पुलिस बल इकठ्ठा था।इस मौके पर लेखराज,अनिल,मुन्ना शर्मा,पंकज सेठ,कविता,सुमन ,किरण,रवि ,संगीता,बलजीत,रत्नेश,नवीन,पिंटू,बेताब, सुरेश,दीपक ,प्रदीप ,मामंचन्द,रामावतार,जगदीश आदि हजारों लोग मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: