Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

वरिष्ठ नागरिको की जान-माल की सुरक्षा के लिए खास बैठक

Meeting-at-CP-Office
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद:  दिनांक 22.07.19 को  सजंय कुमार पुलिस आयुक्त की अध्यक्षता में कार्यालय सै0 21C में वरिष्ट नागरिक कमेटी के सदस्यों के साथ मिटिंग आयोजित की गई। मिटिंग में हरियाणा सरकार द्वारा जारी वश्ष्टि नागरिकों की जान-माल की सुरक्षा के लिए कार्य योजना के संबंध में जारी अधिसूचना के बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। 
इस कमेटी का मुख्य उददेश्य फरीदाबाद के वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं का हल  निकालना, उनकी सुरक्षा बारे उपाय करना व कठिनाईयों में उनकी मदद करना होगा। यह कमेटी पुलिस विभाग एवं वरिष्ठ नागरिकों के बीच बेहतर तालमेल के लिए भी सहायक सिद्व होगी। इस अपेक्स कमेटी में निम्न सीनियर सिटीजन को शामिल किया गया है।

1.  आर.एस बासवाना, रिटायर सैशन जज मो0 9466594777
2. एच.एस मलिक, एक्स चैयरमैन सीवीसी, फरीदाबाद मो0 9810261994
3. जे.एम.शर्मा, रिटायर राॅ आॅफिसर मो0 9650241742
4. श्यामलाल गोयल, रिटायर आई.पी.एस मो0 9891475698
5. मोहिंदर सिंह श्योरान, रिटायर आई.पी.एस मो0 9899505022
6. के.सी लखानी मो0 9871284131
7. नवदीप चावला मो0 9810189628
8. सतीश गोसैन मो0 9810008664
9. अमरजीत लांबा मो0 9810006282
10. संत गोपाल मो0 9312837495
11. जे.पी. मल्होत्रा मो0 9810012999
12. मोहन सिंह भाटिया, प्रेसिडेंट भाटिया सेवक समाज मो0 9899498909
13. डाॅ0 अजय गर्ग मो0 9811386723
14. एच.एल भूटानी मो0 9873129014
15. रमेश डागर मो0 9810246650
16. सुरेंद्र सिंह मैनेजर डीएबीपीपीएस मो0 9312636209
17. अशोक नेहरा प्रेजीडेंन्ट आर.डब्लू.ए सै0 21ए फरीदाबाद मो0 9810197068 

मिटिंग में आयुक्त महोदय ने जल्द ही वरिष्ट नागरिकों के लिए अलग से हैल्प लाईन न0 जारी करने के लिए कहा है। जिस पर पीडित वरिष्ट नागरिक अपनी समस्या बता सकता है। पुलिस पीडित को हर संभव मदद करेगी। 
इस न0 के अलावा पीडित वरिष्ट नागरिक कमेटी में सदस्यों से भी मदद के लिए संपर्क कर सकता है। 

पुलिस आयुक्त महोदय ने सभी प्रभारी प्रंबधक थाना और  चौकी इंचार्ज को निर्देश दिए भी दिये है कि वे सभी अपने-अपने थाना/चौकियोें में समस्या को लेकर आने वाले वरिष्ट नागरिकों की समस्या को स्वंय सुनेगे और शीघ्र उनका कमेटी के सदस्यों से सलाह करके निपटरा करेंगे। 

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि इस मीटिंग मे पुलिस विभाग की तरफ से पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्रीमति नीतिका गहलोत ,  सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय श्री रविंदर सिंह तोमर, वैलफेयर इन्सपैक्टर व अन्य मौजूद रहे।  इस अवसर पर श्री जे.एम.शर्मा, रिटायर राॅ  अधिकारी  ने पुलिस आयुक्त को एक धार्मिक किताब भी भेट की।

पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्रीमति नीतिका गहलोत ने सभी आये हुए कमेटी सदस्यों का स्वागत किया। मिटिंग के अन्त में रविंदर तोमर सहायक पुलिस आयुक्त ने कमेटी के सभी सदस्यो का धन्यवाद किया।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: