फरीदाबाद: सोशल मीडिया पर सुबह से ही अफवाह फ़ैल रही है कि बल्लबगढ़ के कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल को चौथी बार धमकी मिली है और धमकी देने वाले ने कहा कि कि एक करोड़ रूपये दे दो वरना विकास चौधरी जैसा हाल करेंगे। इस बारे में सच जानने का प्रयास किया गया तो कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल ने हरियाणा अब तक को बताया कि उन्हें चार बार धमकी मिल चुकी है और दो दिनों में दो-दो बार धमकी मिली है। उन्होंने कहा कि मैंने पुलिस को सब बता दिया है। मनोज अग्रवाल को दो गनमैन उनकी सुरक्षा के लिए मिले हैं।
सोमवार दोपहर कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल सीपी दफ्तर पहुंचे और उन्होंने पूरी बात पुलिस कमिश्नर संजय कुमार से बताई और सूत्रों की मानें तो उन्होंने बुलेट प्रूफ जैकेट की भी मांग की है। जानकारी मिल रही है कि उन्हें शस्त्र लाइसेंस बनवाने को मंजूरी मिली है। मनोज अग्रवाल ने बताया कि उन्हें जितनी बार भी धमकी मिली है उन्होंने उस बारे में कांग्रेस के बड़े नेताओं से सब कुछ बता दिया है।
आपको बता दें कि 27 जून को सुबह 9 बजे कांग्रेसी नेता विकास चौधरी की गोली मारकर हत्या की गई थी उसके बाद अफवाह उड़ी थी कि दुबई में बैठे कौशल ने विकास की हत्या करवाई है और उसने विकास से रंगदारी मांगी थी और न देने पर विकास की हत्या करवा दी थी। रंगदारी मांगने की बात को फरीदाबाद पुलिस अब तक नकार रही है। हाल में और अफवाहें फैलीं जिनमे कहा गया कि कौशल गाडौली ने शहर के कई लोगों से रंगदारी माँगी है और अब तक कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल ही सामने आये हैं।
Post A Comment:
0 comments: