नई दिल्ली: असली मायने में भारत अब जवान हुआ है और देश में युवाओं की संख्या ज्यादा है और अब अधिकतर युवा अगली सुबह के अखबार का इन्तजार नहीं करते। इंटरनेट का युग है और देश विदेश की हर खबर तुरंत मिल जाती है। आज भारत के अधिकतर युवा जश्न मना रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय कोर्ट (ICJ) ने भारतीय कारोबारी कुलभूषण जाधव पर अपना फैसला जैसे ही सुनाया देश में खुशी की लहर दौड़ पडी और सोशल मीडिया पर युवाओं की खुशी फैसले के बाद से ही जाहिर होने लगी।
आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ने कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगाते हुए पाकिस्तान से इस फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कहा है. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ने कहा कि पाकिस्तान ने वियना कन्वेंशन का भी उल्लंघन किया है। एक तरह से पाकिस्तान आज फिर बेनकाब हो गया है। देश के नेता भी देश की ये बड़ी जीत बता रहे हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री एवं फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर का कहना है कि भारत के लिए ये बड़ी कूटनीतिक जीत और ICJ में पाकिस्तान के लिए वैश्विक झटका है। कुलभूषण मामले पर इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में भारत के पक्ष में 15-1 से फैसला सुनाया। मोदी सरकार और वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे को बड़ा धन्यवाद और बधाई।
Great diplomatic victory for India and global setback for Pakistan at ICJ.— Krishan Pal Gurjar (@KPGBJP) July 17, 2019
In #KulbhushanJadhavCase International Court of Justice has ruled in favor of India by 15-1. Big Thanks and Congratulations to Modi Govt & Senior Advocate Harish Salve. pic.twitter.com/xqKmDwFJVE
Post A Comment:
0 comments: