नई दिल्ली: देश में काफी हद तक जाति धर्म, भेद भाव ख़त्म हो चुका है और शिक्षित लोग किसी भी धर्म के, किसी भी वर्ग के लोगों के साथ एक थाली में भी भोजन करते दिखते हैं लेकिन वोट के चक्कर में कुछ नेता और टीआपी के चक्कर में कुछ मीडिया वाले अब भी लोगों को बांटने का काम कर रहे हैं। कुछ मीडिया वाले सिक्के का एक ही पहलू दिखाते हैं और नफरत के बीज बोते हैं। उत्तर प्रदेश के बरेली के विधायक राजेश मिश्रा का पीछा अब भी कुछ मीडिया वाले नहीं छोड़ रहे हैं और मामले को दलित-दबंग के रूप में दिखा रहे हैं जबकि इन्ही दिनों एक और बड़ा मामला सामने आया जिसे छुपाया जा रहा है।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र के नागपुर जिले में 19 वर्षीय मॉडल खुशी परिहार की उसके प्रेमी अशरफ ने बेरहमी से हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने अशरफ को गिरफ्तार कर लिया है। नागपुर पुलिस के मुताबिक उन्हें शनिवार की सुबह सूचना मिली कि पंधुरना-नागपुर राजमार्ग पर एक महिला का शव पड़ा हुआ है। जबमौके पर पहुंचे तो देखा कि लड़की के चेहरे को बुरी तरह से कुचल दिया गया था।
पुलिस ने सोशल मीडिया के द्वारा लड़की की पहचान की। जांच में अशरफ का नाम सामने आया। पुलिस ने बताया कि शेख को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
शेख ने माना कि प्रेमिका के चरित्र पर शक के चलते और कुछ लड़कों के ज्यादा करीब होने की वजह से उसने प्रेमिका की हत्या कर दी। पुलिस ने कहा, शेख 12 जुलाई को परिहार को अपनी कार में लेकर गया था और रास्ते में उसकी हत्या कर चेहरे को कुचल दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय मीडिया की मानें तो खुशी ने गरीब घर वालों से बगावत कर अशरफ के लिए अपना धर्म बदला और वह जायरा शेख बन गयी। लेकिन उसे क्या मालूम था कि उनकी हत्या वही करेगा, जिसके लिए उसने अपना घर और समाज को छोड़ा। धर्म बदलकर खुशी अशरफ शेख के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी लेकिन अचानक अशरफ ने उसे बेरहमी से मार डाला। इस मर्डर पर लिबरल बैंग पर्दा डाल रहा है। सिर्फ साक्षी मिश्रा और राजेश ही दिख रहे हैं क्यू कि? पढ़ें आशुतोष के एक लेख पर उन्हें कैसे लपेट रहे हैं लोग
सवाल है कि ऐसा क्यों हो रहा है ? क्या यह पितृसत्तात्मक व्यवस्था, दलित उत्पीड़न, समाज की सोच की सड़ाँध और उन सबको तोड़ कर बाहर निकलने की छटपटाहट का मिला जुला रूप है, जिसे मीडिया का एक हिस्सा अपने हिसाब से इस्तेमाल कर रहा है?#Sakshimisra #sakshiajitesh https://t.co/oJrkYjgLBZ— Satya Hindi (@SatyaHindi) July 15, 2019
Post A Comment:
0 comments: