हर्षित सैनी: रोहतक, 6 जुलाई। जननायक जनता पार्टी के पदाधिकारियों की एक अहम बैठक आज स्थानीय बस स्टैंड स्थित पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष बलवान सुहाग की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मुख्य एजेंडा भाजपा सरकार की विफलताओं को लेकर 10 जुलाई को सहकारिता मंत्री के निवास पर जोरदार विरोध प्रदर्शन करने का रहा।
जिलाध्यक्ष बलवान सुहाग ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल के दामों में सेस के नाम पर की गई बढ़ोतरी से सभी वर्गों पर महंगाई की मार पड़ेगी। इससे हर क्षेत्र में महंगाई बढ़ जाएगी तथा किसानों पर और अधिक आर्थिक मार पड़ेगी।
इसके अलावा बिजली-पानी की कमी, बढ़ती बेरोजगारी, बिगड़ती कानून व्यवस्था आदि ऐसे मुद्दे हैं, जिनसे हर वर्ग बुरी तरह परेशान है। वहीं हरियाणा के युवाओं को प्राईवेट कंपनियों के रोजगार में 75 प्रतिशत आरक्षण कोटा देने। किसानों के लिए स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करना मुख्य मुद्दे रहेंगे।
जिलाध्यक्ष बलवान सुहाग ने विरोध प्रदर्शन को लेकर कार्यकर्त्ताओं की जिम्मेदारियां सुनिश्चित की तथा कहा कि इस विरोध प्रदर्शन के जरिए गूंगी-बहरी सरकार को जगाने का काम किया जाएगा।
बैठक को संबोधित करते हुए नवनियुक्त युवा प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण घनघस ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी से हालात खराब हैं। लाखों रुपए खर्च कर उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले युवा घर बैठे हैं। रोजगार न मिलने से वे अपराध की ओर अग्रसर हो रहे हैं, जोकि पूरी तरह से सरकार की असफलता को दर्शाता है।
इसके अलावा सरकार ने उच्च शिक्षा को महंगा कर लाखों छात्रों की पढ़ाई छुड़वाने का काम किया है। उनका कहना था कि स्कूल-कॉलेजों की दयनीय हालत भी किसी से छुपी नहीं हुई है। भाजपा सरकार ने पिछले पांच वर्षों में सुधार के लिए कोई कार्य नहीं किए। न तो पूरे प्रदेश में एक भी विद्यालय बना तथा न ही किसी कॉलेज का निर्माण हो सका। जिस कारण शिक्षा क्षेत्र बदहाल हो गया है। इन्हीं सब बातों को लेकर युवा आंदोलन की ओर अग्रसर होगा।
बैठक में मुख्य रूप से रविन्द्र सांगवान, सतबीर जांगड़ा, हरज्ञान ठेकेदार, राजेश सैनी, संदीप हुड्डा, संजय बल्हारा, प्रदीप देशवाल, प्रीत सिंह, सुनील खत्री, आतिश अहलावत बलंभ, राजीव सुनेजा, सतपाल मलिक, जगदेव राणा, हरकिशन खासा, राजेश गुलिया, सत्यवान हिमांयुपुर, अजय, पुलकित, कृष्ण घनघस, फूल राणा, सुरेन्द्र बल्हारा, राजन बोहत, बनी सिंह, राजेश राठी आदि सहित सैंकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: