Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

हरियाणा विधानसभा चुनावों का बजा बिगुल, चुनाव आयुक्त ने कहा 30 जुलाई तक वोट बनवा लें छात्र

Haryana-Election-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चण्डीगढ़, 22  जुलाई- हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने कहा कि प्रदेश की शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्य दाखिले के समय ही 30 जुलाई तक पात्र विद्यार्थियों के वोट बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विशेषकर लड़कियों के वोट बनवाने पर अवश्य बल दें। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी आज यहां राज्य स्तरीय स्वीप कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी भी शिक्षण संस्थान में एक वर्ष से उपर की अवधि वाले प्रशिक्षण में वोट बनवाने के लिए आवास प्रमाणपत्र लगवाने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों के मुखिया निर्धारित तिथि तक विद्यार्थियों के वोट बनाकर 10 अगस्त तक प्रमाण पत्र भी जारी करें कि उनके संस्थान में कोई भी पात्र विद्यार्थी वोट बनाने से वंचित नहीं रहा। वोट बनवाने का यह अंतिम अवसर है। इसलिए मुखिया इसे प्राथमिकता दें।  
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रार्थना सभाओं के दौरान विद्यार्थियों को वोट बनवाने की जानकारी दें ताकि विद्यार्थी अपने घरों व आसपास के नागरिकों को वोट बनवाने के लिए प्रेरित कर सके। इसके अलावा शिक्षण संस्थानों में कैम्पस एम्बेसडर की नियुक्ति करें ताकि वे अन्य युवाओं को भी जागरूक करके ज्यादा से ज्यादा वोट बनवाने का कार्य कर सकें। उन्होंने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान केन्द्रों के बाहर स्लोगन लिखवाने के साथ साथ पोलिंग स्टेशन का भाग नम्बर एवं मतदान केन्द्र का नाम भी बाहर ही लिखवाएं। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों में पावर प्लग, एलईडी आदि की उचित व्यवस्था के साथ दिव्यांगों के लिए उचित शौचालय की व्यवस्था करवाएं तथा रैम्प की व्यवस्था भी निर्धारित मापदण्ड अनुसार की जानी चाहिए। यदि किसी केन्द्र पर जगह कम है तो जिगजैग रैम्प बनवाएं तथा रैलिंग भी लगवाई जाए। 
इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. इन्द्र जीत सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।  

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: