29 जुलाई 2019 : कांग्रेसी नेता कुलदीप बिश्नोई के ठिकानों पर चार दिन तक आयकर विभाग की छापेमारी के बाद हरियाणा कांग्रेस ने कल जोरदार प्रदर्शन किया तो स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष वेदप्रकाश विद्रोही ने मांग की कि मोदी-भाजपा सरकार हरियाणावासियों को बताये कि चार दिनों से हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व विधायक कुलदीप बिश्नोई व उनके परिवार पर पड़ी आयकर रेड में क्या अवैध लेन-देन पाया। कितना कालाधन, बेनामी सम्पत्ति मिली और यदि कुछ नही मिला तो विधानसभा चुनावों से ठीक पूर्व सत्ता दुरूपयोग से आयकर रेड बहाने बिश्नोई परिवार व कांग्रेस की छवि को धूमिल करने का कुप्रयास क्यों किया गया? विद्रोहीे ने कहा कि व्यापारी व नेता के यहां होने वाली आयकर रेड में दिन-रात का अंतर होता है। किसी भी नेता के राजनीतिक कारणों से होने वाली रेड से उसकी राजनीतिक व सामाजिक छवि धूमिल होती है।
मोदी-भाजपा सरकार का विगत पांच सालों में रवैया रहा है कि चुनाव से पहले विपक्षी दलों के नेताओं खासकर कांग्रेस नेताओं के यहां आयकर, ईडी, सीबीआई के छापे मारकर उनको बदनाम करके कांग्रेस-विपक्ष के खिलाफ वातावरण बनाकर भाजपा के पक्ष में राजनीतिक माहौल बनाया जाये। लोकसभा चुनावों में यही हुआ और अब विधानसभा चुनावों से ठीक पहले जांच एजेंसियों के दुरूपयोग से मोदी-भाजपा सरकार कांग्रेस नेताओं के यहां रेड डलवाकर उनकी छवि को बिगाडने का कुप्रयास कर रही है। विद्रोही ने सवाल किया कि कांग्रेस नेताओं के यहां छापेमारी चुनावों से पहले और उन्हे दलबदल करवाकर भाजपा पाले में लाने के लिए ही क्यों होती है? चुनाव बाद या दलबदल करके भाजपा में शामिल होने बाद आश्चर्यजनक ढंग से यह छापेमारी बंद क्यों हो जाती है व भ्रष्टाचारी नेता भाजपा में जाते ही रातो-रात देवपुरूष, ईमानदार व सदाचारी कैसे बन जाते है। विद्रोही ने मांग की कि कुलदीप बिश्नोई व उनके परिवार पर विगत चार दिनों से आयकर विभाग की रेड में क्या मिला, यह मोदी-भाजपा सरकार व आयकर विभाग सार्वजनिक करे और यदि कुछ भी अवैध लेन-देन, कालाधन व बेनामी सम्पत्ति नही मिली है तो सरकार को बताना चाहिए कि सत्ता दुरूपयोग से विधानसभा चुनाव से पहले आयकर रेड क्यों हुई?
आज हिसार में ‘रेड राज’ के ख़िलाफ़ ‘संघर्ष प्रदर्शन’। @bishnoikuldeep के निवास पर 4 दिन तक चली टैक्स रेड राजनीतिक रंजिश से प्रेरित षड्यंत्र है।— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 27, 2019
खट्टर व मोदी सरकार का इतना अहंकार-
चो: भजन लाल की पत्नी व कुलदीप की माँ, 85 वर्षीय जसमा देवी जी को 4 दिन तक एक कमरे में नज़रबंद रखा। pic.twitter.com/bN3GYNL0ZP
Post A Comment:
0 comments: