Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पार्क पर अवैध कब्जा हटाया, कंपनी को किया सील

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद : लोक सम्पर्क एवं परिवाद समिति की बैठक में ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य एडवोकेट हरीश पाराशर ने सैक्टर-19 में हुडा के पार्क में एक कंपनी के मालिक राज मलिक एवं कुबेर मलिक द्वारा किए गए अवैध कब्जे  को हटवाने के लिए दी गई परिवाद को उठाया। जिस पर सुनवाई करते हु़ए ग्रीवेंस कमेटी के अध्यक्ष मनीष ग्रोवर ने एसडीएम को जांच करने के आदेश दिए और जरूरी कार्यवाही के लिए कहा। हुडा अधिकारियों ने इस मामले को लेकर कहा कि कंपनी के उन्होंने कंपनी को सील कर दिया है और जो गेट अवैध रूप से पार्क की तरफ खुला हुआ था, उसे बंद करा दिया गया है। एडवोकेट हरीश शर्मा एवं पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने ग्रीवेंस कमेटी के अध्यक्ष मनीष ग्रोवर के संज्ञान में लाया कि कंपनी मालिक राज मलिक एवं कुबेर मलिक ने हुडा के पार्क पर अवैध रूप से ट्रांसफार्मर एवं लोहे के गेट एवं ग्रिल वगैरह रखे हुए हैं। इसके अलावा पार्क की तरफ गेट खोल रखा है, जो बिल्कुल अवैध है। हुडा विभाग के अधिकारियों ने कंपनी की सीलिंग की कार्यवाही को अमल में ला दिया है और कंपनी के अवैध रूप से खोले गए गेट को बंद करा दिया है। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: