फरीदाबाद: ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 87 -88 चांदी वाला चौक के पास स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में हाल प्रशासन ने तोड़फोड़ की थी जिसके बाद से ही कई पार्टियों के नेता भाजपा सरकार को घेर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है माफियाओं के मेलजोल में पैसा लेकर प्रशासन ने उसे तोड़ने का काम किया और जिसके विरोध में शिकायत की गई चारों तरफ और दोबारा आकर की मूर्तियों को तोड़कर के क्षत-विक्षत कर दिया। इस तोड़फोड़ को लेकर आज तमाम लोग फरीदाबाद के डीसी से मिले और उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि अगर किसी ने गलत किया है तो कार्यवाही की जाएगी।
इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने एक ट्वीट कर भाजपा सरकार को घेरा है। संजय सिंह ने लिखा है कि वाराणसी में सैकड़ों की संख्या में मंदिर तोड़े गये ये फ़रीदाबाद का दृश्य है एक भी भाजपाई या TV वाले मध्यम स्वर में भी आवाज़ निकालने को तैयार नही क्यूँकि इसमें हिंदू मुस्लिम एंगल नही भाजपाई राज में मंदिर तोड़ना विकास का कार्यक्रम है
वाराणसी में सैकड़ों की संख्या में मंदिर तोड़े गये ये फ़रीदाबाद का दृश्य है एक भी भाजपाई या TV वाले मध्यम स्वर में भी आवाज़ निकालने को तैयार नही क्यूँकि इसमें हिंदू मुस्लिम एंगल नही भाजपाई राज में मंदिर तोड़ना विकास का कार्यक्रम है। https://t.co/2zqyJWLnF7— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) July 10, 2019
एक यूजर ने लिखा है कि फरीदाबाद नहर पार इलाके में प्रशासन ने हनुमानजी की मंदिर को तोड़ दिया गया।
फरीदाबाद नहर पार इलाके में प्रशासन ने हनुमानजी की मंदिर को तोड़ दिया गया।कोई कुछ ना कहा।सब खड़े होकर तमाशा देखने लगे।पुजारीजी ने बहुत मिन्नते की पर प्रशासन के कार्यकर्तायों ने एक न सुनी।अखंड भारत एकदिन फिर बनेगा ये सुना तो था पर खंडित होने से दुगना खून के बदले होगा ये ना पता था pic.twitter.com/Pbd7VHtkB1
— अर्पिता जाना🇮🇳 (@arpitajtweets) July 9, 2019
कोई कुछ ना कहा।सब खड़े होकर तमाशा देखने लगे।पुजारीजी ने बहुत मिन्नते की पर प्रशासन के कार्यकर्तायों ने एक न सुनी।
अखंड भारत एकदिन फिर बनेगा ये सुना तो था पर खंडित होने से दुगना खून के बदले होगा ये ना पता था
इस तोड़फोड़ को लेकर मंदिर से जुड़े धर्माचार्य अशोक शास्त्री से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कुछ भूमाफियाओं ने मंदिर तुड़वाई है। उन्होंने ठाकुर वाडा के कुछ लोगों का नाम लिया। उन्होंने कहा कि भूमाफियाओं ने ही मंदिर तुड़वाई है और अगर इन्साफ न मिला तो सपरिवार आत्मदाह कर लूँगा। बातचीत के दौरान शास्त्री ने मंदिर से जुडी काफी बातें बताई और भावुक भी हो गए। देखें क्या कहा उन्होंने
Post A Comment:
0 comments: