अनूप कुमार सैनी: रोहतक, 9 जुलाई। लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमों एवं पूर्व सांसद राजकुमार सैनी ने भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा है कि भाजपा पिछले पांच साल से सबका साथ, सबका विकास का नारा दे रही है लेकिन यह केवल मात्र भाषणों तक ही सीमित होकर रह गया है। भाजपा के कुछ नेता केवल अपना ही विकास करने में जुटे हुए हैं।
राजकुमार सैनी प्रदेश स्तर पर शुरू की गई परिवर्तन एवं जागरूकता रथ यात्रा लेकर आज रोहतक पहुंचे तो यहां पार्टी कार्यकर्त्ताओं व नेताओं ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में राजकुमार सैनी ने कहा कि आज हरियाणा में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है। आए दिन व्यापारियों से फिरौती मांगी जा रही है और अपहरण व हत्या की घटनाएं अब आम हो चुकी हैं।
पूर्व सांसद ने भाजपा को दलितों व पिछड़ों की सबसे बड़ी दुश्मन पार्टी करार देते हुए कहा कि भाजपा हिंदूवाद व राष्ट्रवाद का नारा देकर अपने स्वार्थों की पूर्ति कर रही है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने हरियाणा को जलाने का काम किया, आज उन्हीं लोगों को भाजपा अपनी पार्टी में शामिल करके लोगों के अधिकारों को हड़पने का काम कर रही है, वहीं भाजपा ने यह साबित कर दिया है कि हरियाणा में जो हिंसा हुई थी, उसमें सरकार की भूमिका थी।
प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी को प्रदेश की शांति के लिए खतरा करार देते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि आज केंद्र व राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार है। इसके बावजूद एक परिवार, एक रोजगार का नारा आज हरियाणा से गायब हो चुका है।
उन्होंने दलितों व पिछड़ों को एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा ने मोदी को भी पिछड़ा वर्ग के नेता के रूप में प्रचारित करने पर ही भाजपा को सत्ता हासिल हुई है। इसके उलट हिस्सेदारी की बात की जाए तो आज तक ज्यूडीशरी, अफसरशाही समेत तमाम क्षेत्रों में पिछड़ा वर्ग के अधिकारों की अनदेखी हुई है।
लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमो का कहना था कि अब समय आ गया है, जब दूसरों के समर्थन में नारा लगाने वाले दलितों व पिछड़ों को खुद सत्ता में बैठने के लिए नारा लगाना होगा। उन्होंने कहा कि परिवर्तन रथ यात्रा के माध्यम से हरियाणा में दलितों व पिछड़ों को एकजुट कर रहे हैं।
बाद में पत्रकारों द्वारा पूछे एक सवाल के जवाब में राजकुमार सैनी ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी में प्रदेश के कई नेता स्वार्थ की राजनीति कर टिकटों को बेचना चाहते हैं और पैसे की मांग करते हैं। ऐसे नेताओं को प्रदेश की जनता मुंह नहीं लगा रही है।
इस अवसर पर रोहतक जिला अध्यक्ष जोगिंद्र पंवार, बलवान फौजी, बिजेंद्र सैनी, राकेश पहलवान, लोकसभा अध्यक्ष किशन पांचाल, अरविंद जोगी, दीपक सैनी, विनोद कुमार समेत कई नेता मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: