Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

FIR दर्ज होने के बाद भी नहीं होती खनन माफियाओं पर कार्यवाही, इसलिए जारी है अवैध खनन: भड़ाना

Devendra-Bhadana-Ex-Mayor-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद: लगभग तीन महीने पहले अरावली पर अवैध खनन के लिए सूरजकुंड थाने में महिपाल भड़ाना पर मामला दर्ज हुआ था लेकिन अभी तक उसके आगे की कार्यवाही नहीं की गई, न ही महिपाल भड़ाना ने जमानत करवाई और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी नहीं किया और अब एफआईआर ही रद्द करने की तैयार चल रही है। ये कहना है फरीदाबाद के पूर्व मेयर देवेंद्र भड़ाना का जिन्होंने कहा कि महिपाल भड़ाना एफआईआर रद्द करवाने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने यहाँ तक कहा कि महिपाल भड़ाना फिर अवैध खनन करना चाहते हैं और खडग सिंह नाम के व्यक्ति से जेसीबी मांग रहे थे और जब उसने जेसीबी देने से मना कर दिया तो उसके खिलाफ पैसों के लेन देन की झूंठी शिकायत पुलिस को देने की धमकी दे रहे हैं। 

पूर्व मेयर ने कहा कि महिपाल भड़ाना पर मामला दर्ज है लेकिन वो चौकी में जाकर चाय पीते हैं कोई उन्हें गिरफ्तार नहीं करता। उन्होंने कहा कि मुकदमा नंबर 209 महिपाल भड़ाना पर दर्ज हुआ था जिसे लगभग तीन महीने हो गए। उन्होंने जमानत भी नहीं ली। उन्होंने कहा कि थाना सूरजकुंड के प्रभारी ने सभी जेसीबी मालिकों को आदेश दिया था कि अगर किसी के मशीन अवैध खनन करते हुई पकड़ी गई तो मशीन जब्त कर ली जाएगी और महिपाल भड़ाना ने जब खडग सिंह से जेसीबी माँगी तो उन्होंने मना कर दिया। अब खडग सिंह को फंसाने की धमकी दे रहे हैं। 

पूर्व मेयर ने कहा कि एक पुलिसकर्मी जिसे लाइन हाजिर किया जा चुका है वो महिपाल भड़ाना का साथ दे रहा है और महिपाल ने जब अग्रिम जमानत लेनी चाही तो लाइन हाजिर हुए रणधीर यादव ने उनसे कहा कि जमानत मत करवाओ। मैं मामला ही ख़त्म करवा दूंगा। पूर्व मेयर ने कहा कि लाइन हाजिर के बाद भी रणधीर यादव पुलिस चौकी में ही दिखता है और महिपाल भी कई चक्कर चौकी के लगाते हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि दोनों लोगों के फोन की डिटेल की जांच करवाई जाए तो अवैध खनन के बारे में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के कारण ही अरावली पर अवैध खनन जारी हैं। पूर्व मेयर ने कहा कि जल्द मैं बड़े अधिकारियों से मिलकर इन दोनों लोगों के बारे में उन्हें पूरी जानकारी दूंगा।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: