नई दिल्ली: जब नजदीक कोई चुनाव हों तो नेता कुछ भी कर सकते हैं। कोई दंगा फसाद करवा सकता है कोई किसी पर किसी तरह का आरोप लगा सकता है। दिल्ली में 6 महीने बाद विधानसभा चुनाव हैं और रविवार तोडा गया एक धार्मिक स्थल पर जमकर राजनीति होने लगी है जबकि वहां का माहौल अब ठीक होने लगा है। अब दिल्ली के दो बार सांसद रहे दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल ने आम आदमी पार्टी के विधायक एवं मंत्री इमरान हुसैन पर आरोप लगाया है कि केजरीवाल के विधायक इमरान हुसैन ने रात को आकर इस मामले को तूल दिया था तभी लोगों ने मंदिर पर हमला किया।
विजय गोयल ने कहा कि उन्हें स्थानीय लोगों ने बताया कि कि पार्किंग को लेकर दो लोगों का झगड़ा हुआ था, जिसके बाद रात को इमरान हुसैन ने भीड़ इकट्ठा की, जिसके बाद हमला हुआ। इसी वजह से अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने अभी तक इस मामले में चुप्पी साध रखी है। गोयल ने मांग की है कि इस उपद्रव में इमरान हुसैन की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए।
बच्चा-बच्चा जानता है कि चांदनी चौक से दो बार सांसद रहते हुए हमने किसी धर्म का भेदभाव करे बिना सब के काम किए, पर मुझे दुःख है कि कुछ मुस्लिम लोगों ने दुर्गा माता मंदिर में तोड़फोड़ की, लेकिन इससे ज्यादा दुःख इस बात का है कि केजरीवाल जी अपनी वोट बैंक की राजनीति के चलते चुप बैठ गए।— Vijay Goel (@VijayGoelBJP) July 2, 2019
गोयल ने कहा कि मुझे दुख है कि इलाके के कुछ लोगों ने हमारी आराध्य देवी मां दुर्गा के मंदिर में तोड़फोड़ की, लेकिन इससे ज्यादा दुख इस बात का है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी वोट बैंक की राजनीति के चलते चुप बैठे रहे। उन्होंने भी लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की। गोयल ने कहा कि दोनों समुदायों के लोगों ने उन्हें विश्वास दिलाया है कि वे अमन-शांति से रहेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने पुलिस अधिकारीयों से बात की है और मामले की जांच की जा रही है। उधर दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने भी इमरान हुसैन पर ही इस मामले का ठीकरा फोड़ा है। उनका ट्वीट पढ़ें।
जब मंदिर तोड़ा जा रहा था, उस भीड़ के सपोर्ट में केजरीवाल के मंत्री इमरान हुसैन भी आये थेगुप्ता परिवार पर हुए हमले और मंदिर टूटने के मुद्दे पर केजरीवाल की चुप्पी आपराधिक हैंझारखंड से लेकर गुरुग्राम तक हर छोटे बड़े मुद्दे पर बोलने वाला एकदम गूंगा बन गया
ये चुप्पी शर्मनाक हैं
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) July 2, 2019
Post A Comment:
0 comments: