नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहे वीडियो को देख लोग सीआरपीएफके उन जवानों की तारीफ कर रहे हैं जिन्होंने भूस्खलन में दबे एक व्यक्ति की जान बचाई थी। अब जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक ने जवान को पुरस्कृत करने का एलान किया है।
DG CRPF is pleased to award DG's Commendation disc and certificate to Insp/GD N N Murmu, 239Bn, CT/GD Rajesh Kumar Dixit (Dog handler) and Dog Ajixi #137Bn #CRPF for conducting rescue operations with @adgpi personnel and rescuing Pradeep Kumar who was trapped in landslide debris. pic.twitter.com/pWTyq4nVip— 🇮🇳CRPF🇮🇳 (@crpfindia) July 31, 2019
आपको बता दें सीआरपीएफ ने जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर भूस्खलन में दबे एक व्यक्ति को निकाल कर उसकी जिन्दगी बचाई है। सीआरपीएफ अधिकारियों की मानें तो यह युवक बीती रात हुए भूस्खलन की चपेट में आकर मलबे में दबा हुआ था।
बुधवार को जब सीआरपीएफ द्वारा हाईवे का निरीक्षण किया गया तो उस दौरान डॉग स्क्वाड ने मलबे में संदिग्ध वस्तु होने के संकेत दिए। बताया जा रहा है कि जवानों के साथ मौजूद डॉग ने काफी तेज भौंकना शुरू कर दिया जिसके बाद जवान उस जगह पहुंचे। सीआरपीएफ ने जब मलबा हटाया तो उसमे एक युवक दबा मिला। जिसे तत्काल सीआरपीएफ ने रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।
Post A Comment:
0 comments: