नई दिल्ली: राजधानी से सटे गाजियाबाद में कल भाजपा नेता डाक्टर बीएस तोमर की ह्त्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों शाहरुख़ और तहसीम को गिरफ्तार कर लिया है जबकि सलमान और अमन फरार हैं जिन पर 25-25 हजार रूपये का इनाम रखा गया है और स्थानीय पुलिस का कहना है कि जल्द दोनों आरोपी दबोच लिए जाएंगे। डाक्टर बीएस तोमर गाजियाबाद के डासना के गांव सीखेड़ी के निवासी थे और डासना के पास उनका क्लीनिक था।
बताया जा रहा है कि एक युवक और एक युवती हाल में घर से भाग गए थे जो अलग-अलग धर्म के थे। भाजपा नेता तोमर दोनों पक्षों में समझौता करवाना चाहते थे जो एक पक्ष को अच्छा नहीं लगा और उस पक्ष के लोगों ने कल रात्रि बीएस तोमर को उस समय गोलियों से भून डाला जिस समय वो अपना क्लीनिक बंद करने के बाद रोजाना की तरह वह क्लीनिक के सामने स्थित पान की दुकान पर सिगरेट पीने गए
गाज़ियाबाद में हिन्दू लड़का मुस्लिम लड़की से प्यार करता था दोनों घर से भाग गए,बीजेपी नेता बी एस तोमर दोनों पक्षों को समझ रहे थे, जिसका नतीजा लड़की के भाइयों ने 9 गोली मार कर हत्या कर दी, पुलिस ने शाहरुख, तहसीम को गिरफ्तार किया सलमान अमन फरार @ghaziabadpolice @Uppolice pic.twitter.com/938qOJUShk— arvind ojha (@arvindojha) July 21, 2019
थे। तभी बोलेरो कार में सवार हमलावरों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। उनके छह गोली मारी गई थी।
वहीं भाजपा के डासना मंडल अध्यक्ष बीएस तोमर की हत्या के बाद रविवार को उनके गांव सिखेड़ा पुलिस छावनी में तब्दील हो गया हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह सहित कई भाजपा नेताओं ने पहुंचकर परिवार को सांत्वना दी। मृतक के परिजन और ग्रामीण एक करोड़ रुपये और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग कर रहे हैं। मामला दो धर्मों से जुडा है इसलिए आज डासना पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। इस मामले में कल रात्रि ही डासना चौकी प्रभारी संजय अत्री, मसूरी थाना प्रभारी प्रवीन कुमार शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया था।
Post A Comment:
0 comments: