Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

महिलाओं के विरुद्ध अपराधों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं: आस्था मोदी

Astha-Modi-SP-Kurukshetra
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

कुरुक्षेत्र: राकेश शर्मा: पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र,  आस्था मोदी ने जिला पुलिस कुरुक्षेत्र के सभी उप पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक अपराध शाखा-1व 2, सभी प्रबंधक थाना, सभी प्रभारी चौकियों के साथ क्राइम मीटिंग की| इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता रोशन लाल ने बताया कि श्रीमती आस्था मोदी जिला कुरुक्षेत्र में हो रही अपराधिक घटनाओं के पीछे के कारणों को जानने के सभी पुलिस अधिकारीयों के साथ विचार- विमर्स करके उनमे कमी लाने के प्रयास करने के निर्देश दिए| जिला में वाहन चोरी की वारदातों में कमी लाने के लिएPCR व RIDERS की लगातार गश्त बढाने के आदेश दिए इसके साथ हीATM  के आस पास हो रही वारदातों पर अंकुश लगाने के भी कड़े निर्देश दिए| साहबी प्रबधक थाना को निर्देश दिए की सभी मामलों में तुरंत करवाई करके चालान तैयार करके न्यायालय में दें ताकि उनकी सुनवाई समय पर शुरू हो सके और पीड़ित को तुरंत न्याय मिल सके| मोटर साईकलों की चोरी को रोकने के ज्यादा से ज्यादा प्रयास किये जाये | 

जिन स्थानों से ज्यादा मोटर साईकल चोरी होती हैं उन स्थानों पर पुलिस की गश्त बड़ाई जाये| चोरी हुए सामान की ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा रिकवरी करवाने पर जोर दिया गया| जिस जिस भी थाना के एरिया में ATM को तोड़ने या तोड़ने के प्रयास की वारदाते हुई हैं तथाATM के आस पास लोगों के साथ धोखा धडी की घटनाएँ हुई हैं उनके आस पास के डंप उठवाकर साइबर सेल की सहायता से ज्यादा से ज्यादा मामले सुलझाये ताकि आम जनता का पुलिस पर विश्वास बने| जिला कुरुक्षेत्र में ट्रांसफार्मर की चोरी की बढती हुई वारदातों पर भी रोक लगाई जाये| थाना या चौकी में प्राप्त सभी शिकायतों पर तुरंत सुनवाई करके उन पर अगर कोई अपराध बनता है तो तुरन केस दर्ज करें या उनका तुरन निपटारा करें ताकि शिकायत करने वाले का पुलिस में विश्वास बने| किसी भी थाना के एरिया में किसी भी प्रकार की नशीली वस्तुओं की तस्करी पर तुरन रोक लगाई जाये| महिलाओं के विरुद्ध अपराधों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी| 

सभी महिला जाँच अधिकारी अपने-अपने थाना में मन लगाकर ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करें| महिलाओं के विरुद्ध अपराधों में तुरंत करवाई करके निर्धारित समय पर चालान न्यायालय में दिया जाये| श्रीमती मोदी ने सड़क दुर्घटनाओ में कमी लाने के लिए सभी प्रबधक थाना व प्रबधक थाना यातायात को कड़े निर्देश दिए कि यातायात व्यवथा को सुधारने के लिए आप अपने-अपने इलाका में मुख्य मार्गों पर पुलिस की गश्त बढाकर गलत पार्किंग किये हुए वाहनों को तुरन हटवाये ताकि उनकी वजह से किसी की जान ना जाये| सडक दुर्घटनाओ में काफी लोगों की जाने जा रही हैं उनमे कमी लाने पर जोर दिया|         

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: