फरीदाबाद,। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद डा. अनिल जैन ने रविवार को ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-78 स्थित रेडवुड रेजीडेंट सोसायटी में आयोजित ‘इन द जॉय ऑफ अदर’ सत्संग समारोह में शिरकत करके पूज्यनीय संत मनीवत्सल स्वामी एवं संत दिव्यामूर्ति स्वामी से आर्शीवाद लिया। डा. जैन ने कहा कि आज इस धार्मिक प्रोग्राम में आकर उन्हें बेहद आनंदित महसूस हो रहा है और यहां आकर उन्हें न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक शांति का भी अनुभव हो रहा है। डा. अनिल जैन ने कहा कि आज जिस प्रकार समाज में कुरीतियां बढ़ रही है, उसके लिए हम सभी को आत्मिक शांति की ओर बढऩा चाहिए, जिससे कि समाज में सुख-समृद्धि का आगमन हो सके।
इस मौके पर उनके साथ मुख्य रुप से तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर व नगर निगम के वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी व जिलाअध्यक्ष गोपाल शर्मा, सरपंच महिपाल आर्य, ट्रैफिक ताऊ विरेंद्र भी मौजूद थे। सत्संग समारोह में पहुंचने पर दोनों संतों ने भाजपा नेताओं को आर्शीवाद देते हुए उन्हें कृ़ष्णा की ओर नामक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। सत्संग समारोह में आसपास के गांवों सहित दूर दराज के क्षेत्रों में भी भारी तादाद में लोगों ने शिरकत की। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक सोसायटी के प्रधान शीर्ष पाण्डे व राकेश शर्मा ने सभी आगुंतकों का भव्य स्वागत किया।
Post A Comment:
0 comments: