नई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने देश के कई बड़े नेताओं को मुहैया कराई जाने वाली सुरक्षा की समीक्षा करने के बाद उनकी सुरक्षा घटा ली है। जिन नेताओं की सुरक्षा घटाई गई है उनमे आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, बीएसपी सांसद सतीश चंद्र मिश्रा, यूपी बीजेपी के नेता संगीत सोम, बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रुड़ी प्रमुख हैं।
इसके अलावा केंद्र ने यूपी सरकार के मंत्री सुरेश राणा, एलजेपी सांसद चिराग पासवान, पूर्व सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा में भी कटौती की है।
कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ चुके आचार्य प्रमोद की सुरक्षा हटा ली गई है जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि बिना किसी सूचना के आज “अचानक” मेरी सुरक्षा हटा ली गयी, क्या ये “सरकार” के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने का परिणाम है या आपकी तानाशाही, या फिर गौरी लंकेश, दाभोलकर और हरेन पाड़या की तरह मेरी “हत्या” की “साज़िश”.........धन्यवाद,अमित शाह जी.
आचार्य प्रमोद की सुरक्षा हटाने के बाद सोशल मीडिया का क्या कहना है पढ़ें
ढोंगी आचार्य साधु संत को सुरक्षा की क्या आवश्यकता? हां साधु के नामपर ढोंग करने वालो को हैं। और सुरक्षा बहुत लोगो का हटाया गया लेकिन दर्द तुम्हें ही है— Jitesh Singh (@jiteshsingh_IND) July 23, 2019
अबे बुड्ढे तुझे सुरक्षा क्यों मिली हुई थी। तू कोई नेता है, एमएलए है, या कोई सांसद,।ये बहुत बढ़िया कदम है सरकार का। वैसे भी जो आंतकियो को सपोर्ट करता है उसे सुरक्षा की जरूरत नहीं होनी चाहिए
— ISHWAR VASHIST 🇮🇳🌠 yĸм 🌠 (@VashistIshwar02) July 23, 2019
ज्यादा ख़ास बनने की कोशिश मत करो दल्लेश्वर...एक बात बताओ की तुम्हें सुरक्षा की क्या जरूरत है?कौन से आतंकी संगठन ने तुम्हे धमकी दी??खुद को साधारण इंसान कहते हो तो वैसे जी के तो दिखाओ...ये लाव लश्कर लेकर घूमने की क्या जरूरत सन्यासियों को🙄ढोंगाचार्य गलत नहीं कहते लोग तुम्हें
— Vishwa (@Vishwa12865486) July 23, 2019
Post A Comment:
0 comments: