शहर के सेक्टर 50 में फिटनेस एंड मार्शल आर्ट असोसिएशन संघ के प्रधान नासिर खान और चेयरमैन राकेश खटाना ईद की खुशी में सिवइयों का वितरण कर रहे है। नासिर खान का कहना है कि देश के धर्म के त्यौहार हमें मिलजुल कर मनाना चाहिए इससे अपनी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है और त्योहारों की खुशियां और बढ़ती हैं। इस मौके पर राजेश सिरोहिया सहित तमाम लोग मौजूद हैं।
ईद पर Sector-50 फरीदाबाद में सिवइयों का वितरण
sector-50-Faridabad-Eid-New


Post A Comment:
0 comments: