फरीदाबाद: शहर के हजारों लोग अब भी पहाड़ी क्षेत्रों में सैर करने गए होंगे और पूरे साल लोग पहाड़ी क्षेत्रों में जाने हैं लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि फरीदाबाद में भी ऐसी जगह है जिसे अगर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाये तो हरियाणा सरकार को काफी राजस्व प्राप्त होगा और फरीदाबाद के लोगों को सैकड़ों किलोमीटर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। बड़खल विधानसभा क्षेत्र की वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री राधा नरूला ने हरियाणा सरकार से मांग की है कि कोट और मांगर जैसे पहाड़ी क्षेत्रों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए।
कोट और मांगर के आस-पास के पहाड़ी क्षेत्रों का दौरा करते हुए कांग्रेस नेत्री राधा नरूला ने कहा कि फरीदाबाद में भी इस पहाड़ी क्षेत्र के रूप में जन्नत जैसा नजारा दिखता है लेकिन इन पहाड़ी क्षेत्रों को माफियाओं की नजर लग गई है और इसे तवाह करते चले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल में मैंने खबरों में पढ़ा कि बाबा रामदेव के लोगों ने यहाँ सैकड़ों एकड़ पहाड़ की जमीन खरीद ली है और आने वाले समय में बाबा यहाँ कोई न कोई बिजनेस करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर सच में बाबा या उनके लोग इन पहाड़ों को उजाड़ना चाहते हैं तो ये बड़े दुःख की बात है। उन्होंने कहा कि अगर ये पहाड़ उजाड़ दिए गए तो फरीदाबाद की जनता के लिए बहुत बुरा होगा। उन्होंने कहा कि इन पहाड़ों पर कहीं-कहें कृतिम झीले बन गईं हैं जिन्हे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को बाबा और माफियाओं से बचाया जाए।
युवा कांग्रेसी नेता गौरव ढींगड़ा ने कहा कि मैंने सुना जरूर था लेकिन कभी देखा नहीं था कि फरीदाबाद में ऐसे भी दृश्य देखे जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा जब से सत्ता में आई तबसे इन क्षेत्रों पर भूमाफियाओं का राज होता चला जा रहा है और पहाड़ों पर जगह-जगह भूमाफिया डेरा डालते चले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि वन्य जीव शहरों की तरफ भागकर दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं।
गौरव धींगड़ा ने भी मांग की कि इस क्षेत्र को पर्यटन स्थल में तब्दील किया जाए ताकि फरीदाबाद के लोग फरीदाबाद में ही रहकर पहाड़ी क्षेत्र का आनंद ले सकें।
Post A Comment:
0 comments: