Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पुलिस की गाड़ी का पीछा करके आरोपी को भगाने के प्रयास के दो आरोपी काबू

Kurukshetra-Haryana-Crime-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

कुरुक्षेत्र : राकेश शर्मा हरियाणा अब तक:  25 जून जिला पुलिस कुरुक्षेत्र की अपराध शाखा-1 ने पुलिस की गाड़ी का पीछा करके आरोपी को भगाने के प्रयास के दो आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की| यह जानकारी देते हुए श्री मति मोदी ने बताया कि सूर्या प्रताप उर्फ सूर्या राणा उर्फ नोनी पुत्र जोगिन्दर राणा वासी आई टी आई कॉलोनी यमुनानगर वा एक महिला रानीबाला जो की जिला जेल कुरुक्षेत्र में बंध है जिनकी की जगाधरी में पेशी थी| EHC ओमप्रकाश नम्बर 822/kkr पुलिस लाईन कुरुक्षेत्र ने थाना लाडवा में शिकायत दर्ज करवाई कि वह पुलिस  लाईन कुरुक्षेत्र जिला कुरुक्षेत्र गाडी सरकारी नम्बर HR65-2139 पर बतौर चालक तैनात है| आज दिनांक 24 जून 19 को    उप निरीक्षक प्रेम सिह न. 441/ए,स.उप.नि. रामप्रकाश न. 371 ,सिपाही सतीश कुमार न. 732, महिला मुख्य सिपाही मनजीत कौर न.785 के साथ गाडी सरकारी नम्बर HR65-2139 में आरोपी सुर्या प्रताप उर्फ नोनी पुत्र जोगिन्द्र सिह वासी आई टी आई कलोनी यमुनानगर को मुकदमा नम्बर 58/19 धारा 307,34 भा.द.स. वा 25-54-59आर्मज एक्ट थाना शहर यमुनानगर वा एक महिला आरोपिया रानीबाला पत्नी रमेश कुमार को मुकदमा नम्बर 483/16 धारा 379,420 भा.द.स.थाना शहर यमुनानगर सुबह के समय जेल कुरुक्षेत्र से निकलवाकर जगाधरी यमुनानगर अदालत मे पेश करने के लिए गए थे| 
जो दिन के समय हमारी गाडी सरकारी उपरोक्त के पास 4-5 लडके जिनके वह नाम पता नही जानता शक्ल से जानता है  आए और दुर से खडे होकर गाडी सरकारी मे बैठे आरोपी सुर्या प्रताप उपरोक्त से उच्ची उच्ची आवाज मे बातचीत करने की कौशिश करने लगे जिस पर उप निरीक्षक प्रेम सिह ने उपरोक्त लडको को वहाँ से भगा दिया और उसके पश्चात कुछ समय बाद उपरोक्त लडके फिर दौबारा से गाडी सरकारी के पास आए और जिनमे से एक लडके ने अपने हाथ मे कुछ खाने का समान लिया हुआ था जिसने उप निरीक्षक प्रेम सिह को कहा कि सुर्या प्रताप हमारा मित्र है| जो यह खाने की चीज उसको खाने के लिए देनी है| जिस पर उप निरीक्षक प्रेम सिह ने खाने की चीज को सुर्या प्रताप को देने से मना कर दिया और उस लडके वा उसके साथियो को कहा कि दोबारा गाडी सरकारी के पास नही आना है और ना ही सुर्या प्रताप के साथ बातचीत करनी है अगर तुम यहाँ से नही गए तो तुम्हारे खिलाफ सख्त कानुनी कार्यावाही की जाएगी जो उस समय आरोपी सुर्या प्रताप उपरोक्त जो लडका खाने का समान देने के लिए आया था उस लडके को सुगम कहकर पुकार रहा था। जो सुगम अपने साथियो के साथ चला गया और गाडी सरकारी से काफी दुर जाकर खडा हो गया औऱ दुर खडा होकर गाडी सरकारी की अपने मोबाईल से विडीयो बनाने लगा फिर दोबारा से उप निरीक्षक प्रेम सिह वा साथी कर्मचारियो ने उनको भगा दिया । 

उसके पश्चात सभी पुलिस कर्मचारियो ने मिलकर आरोपी सुर्या प्रताप उपरोक्त को M/Sअनुदीप कौर CJM जगाधरी की अदालत मे पेश किया तथा आरोपिया महिला रानी बाला को श्री अजय कुमार JMIC जगाधरी की अदालत मे पेश करके आरोपी सुर्या प्रताप वा आरोपिया महिला रानीबाला को सरकारी गाडी उपरोक्त मे लेकर साथी कर्मचरियो के साथ जगाधरी यमुनानगर से जिला जेल कुरुक्षेत्र के लिए शाम के समय चल दिए जब मै साथी कर्मचारियो के साथ आरोपियान उपरोक्त को लेकर अपनी सरकारी गाडी को चलाता हुआ यमुनानगर क्रास किया तो उसने देखा कि एक क्रेटा कार नम्बर HR02AA-0016 बाँ रँग सफेद मे दो लडके सवार होकर अपनी कार उपरोक्त को लेकर कभी उसकी गाडी सरकारी के पीछे वा कभी आगे करते हुए आते रहे थे|  जो उसको उपरोक्त कार मे सवार लडको पर शक हुआ कि यह कार मे सवार लडके ठीक नही है और जिसके बारे मे उसने साथ मे बैठे उप निरीक्षक प्रेम सिह को बतलाया और वह अपनी सरकारी गाडी को चलाता रहा जब वह अपनी गाडी को चलाता हुआ कस्बा रादौर क्रास करके गाँव बडशामी के मोड सडक पर पहुँचा तो उपरोक्त कार में सवार लडके फिर अपनी उपरोक्त कार को लेकर उसकी गाडी के आगे आ गए और उन्होने अपने हाथ के ईशारा से उनको रुकने का ईशारा किया परन्तु उसने अपनी गाडी नही रोकी औरउसने  देखा कि जो लडका उपरोक्त कार को चला रहा था वही लडका था जो जगाधरी अदालत मे अपने अन्य साथियो के साथ आया हुआ था जिसका नाम सुगम है| उसके पश्चात उप निरीक्षक प्रेम सिह ने उपरोक्त कार वा उसमे सवार लडको के बारे मे 100नम्बर पर कन्ट्रोल रुम कुरुक्षेत्र मे सुचित कर दिया था ।

 उसके पश्चात उपरोक्त दोनो लडके अपनी कार को कभी आगे कभी पीछे मेरी गाडी के करते रहे फिर भी उसने अपनी गाडी सरकारी को नही रोका और चलता रहा फिर उसके पश्चात वह कार वा उसमे कार लडके दोबारा दिखाई नही दिए और शाम के समय आरोपी सुर्या प्रताप सिह वा आरोपिया रानी बाला को साथी कर्मचारियो ने जिला जेल कुरुक्षेत्र मे बन्द करवा दिया था।जो कार नम्बर HR02AA-0016 के चालाक सुगम वा उसके साथी एक और नाम पता ना मालुम जो कार मे सवार थे वा इनके जो साथी इनके साथ अदालत जगाधरी मे साथ थे इनके उपर मुझे पुरा यकीन है कि यह सभी मिलकर योजना बन्ध तरीके से आरोपी सुर्या प्रताप को पुलिस की कस्टडी से छुडवाकर ले जाना चाहते थे । परन्तु वह अपने मकसद मे कामयाब नही हो सके। जो सुगम वा उसके साथी ने मिलकर हमारी डयुटी मे बाधा डालकर तथा हमारी गाडी को रास्ते मे रुकवाने का प्रयास करके वा आरोपी सुर्याप्रताप को पुलिस कस्टडी से योजनाबन्ध तरीके से छुडवाने की कौशिश करने पर जुर्म किया है। कार नम्बर HR02AA-0016मार्का क्रटा बाँ रँग सफेद के चालक सुगम वा उसके अन्य साथियो की तलाश करके उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानुनी कार्यावाही की जाए ताकि आने वाले समय मे कोई अप्रिय घटना घटित ना हो। जो अचानक उप निरीक्षक प्रेम सिह की तबीयत खराब हो गई थी जिसने मुझे उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ कानुनी कार्यावाही करवाने के लिए थाना लाडवा के लिए भेज दिया था| 

जिसकी सुचना आरोपियों के विरुद्ध थाना लाडवा में आरोपियों को भगाने की कोशिश, सरकारी कार्य में बाधा डालकर रास्ता रोकने का प्रयास करना तथा षड्यंत्र के तहत आरोपियों को भगाने की योजना बनाने का मामला दर्ज करके जाँच अपराध शाखा-1 को सौंपी गई | जिस पर तुरंत कार्यवाई करते हुए निरीक्षक मंदीप सिंह के नेतृत्त्व में ए एस आई प्रेम चन्द, हवलदार सुरेंदर सिंह, हवलदार गुरबक्स सिंह, हवलदार बलदेव सिंह ने आरोपी सुगम पुत्र राजीव वासी मॉडल कॉलोनी यमुना नगर व नमन पुत्र संजय वासी भाटिया कॉलोनी यमुना नगर को कार न० HR02AA-0016 मार्का क्रेटा सहित काबू करके गिरफ्तार कर लिया तथा कार को भी बरामद कर लिया| आरोपियो ने प्रारंभिक पूछताछ में स्वीकार किया कि वह सूर्या प्रताप उर्फ सूर्या राणा को पुलिस से छुड़ाने की कोशिश में थे लेकिन वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके| दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर उनके गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा उनके अन्य साथियों के बारे पूछताछ की जाएगी|    
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: