Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

INLD सांसद राजकुमार कशयप के भाजपा में शामिल होते ही कार्यकर्ताओं ने बाँटें लड्डू

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

कुरुक्षेत्र राकेश शर्मा: हरियाणा में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे वैसे राजनीतिन दलों के नेतागण भी हवा का रुख पहचान कर उसी दल का हाथ थाम रहे है । हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल को सबसे ज्यादा झटका लग रहा है जो अपनी पार्टी को छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम रहे है। ओर इसी कड़ी में बुधवार को भी इंडियन नेशनल लोकदल के राज्यसभा के इकलौते सांसद रामकुमार कश्यप ने बीजेपी की नीतियों और प्रधानमंत्री मोदी के काम करने की शैली से प्रभावित होकर भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे०पी०नड्डा की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली। 

यह खबर मिलते ही कुरुक्षेत्र में कश्यप के समर्थकों ने लड्डू बांटे व बधाई दी। उल्लेखनीय है कि रामकुमार कश्यप 10 अप्रैल 2014 को इनेलो की ओर से राज्यसभा में पहुंचे थे और उनका कार्यकाल अप्रैल 2020 तक है। कुरुक्षेत्र जिले से संबंध रखने वाले 68 वर्षीय रामकुमार कश्यप के भाजपा ज्वाइन करने के साथ ही संसद में इनेलो का एक भी सदस्य नहीं बचा है।  कश्यप के भाजपा ज्वाइन करने की खबर मिलने पर उनके समर्थकों ने इकठ्ठा होकर लड्डू बांटे व बधाईयां दी। इस मौके पर अधिवक्ता राजबीर कश्यप, जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र माजरी, राजकुमार इशाक, राजीव कश्यप पेहवा, नवीन आर्य, अनंत राम नम्बरदार, राजीव सुमन, रण सिंह, नरेंद्र कश्यप घरौंडा मौजूद थे। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: