नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों के लिए हरियाणा में 12 मई को मतदान हुआ था और 11 मई की शाम तक किसी को कुछ नहीं पता था कि डेरा सच्चा सौदा के समर्थक किसे वोट देंगे। कुछ डेरा समर्थकों की मानें तो 11 मई को देर शाम डेरा समर्थकों के मोबाइल पर सन्देश आया था कि भाजपा को वोट दिया जाए। अब तीन महीने बाद विधानसभा चुनाव हैं और हो सकता है डेरा चीफ राम रहीम को कुछ राहत मिल जाए और कुछ दिनों के लिए वो जेल से बाहर की हवा खा सकें।
रोहतक के सुनारिया जेल में साध्वियों से रेप केस में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम ने पिछले हफ्ते पेरोल का आवेदन किया था और 42 दिन की पेरोल माँगी थी और कहा था कि कृषि कार्य करने के लिए उन्हें पेरोल चाहिए। अब हरियाणा के केबिनेट मंत्री अनिल विज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अन्य कैदियों की तरह उन्हें भी पेरोल का हक़ है। हरियाणा के जेल मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा है कि जेल में बाबा का आचरण काफी अच्छा रहा है। ऐसी रिपोर्ट उन्हें जेल के एसपी ने दी है।
अभी कोई खुलकर ये नहीं कह रहा है कि बाबा को पेरोल दी जाए या नहीं लेकिन चुनावी मौसम में कुछ भी संभव है। बाबा के कई राज्यों में कुल पांच करोड़ भक्त बताये जाए हैं और हरियाणा की हर विधानसभा सीट पर बाबा के 10 से 40 हजार तक भक्त बताये जाते हैं ऐसे में कुछ भी हो सकता है। राम रहीम को पेरोल दी जाए या नहीं ये तो सुनारिया जेल प्रसाशन को तय करना है लेकिन सूत्रों की मानें तो बाबा के भक्त इस समय खुश हैं और अगर बाबा को पेरोल मिलती है तो सिरसा में एक बार फिर लाखों भक्तों का जमवाड़ा लग सकता है।
Post A Comment:
0 comments: