फरीदाबाद। पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव कबूलपुर और साहूपुरा खादर के ग्रामीणों ने एक महापंचायत कर भाजपा महामंत्री सोहनपाल सिंह को विश्वास दिलाया कि आगामी लोकसभा चुनावों में कृष्णपाल गूर्जर को भारी मतों से विजयी बनायेंगे। 
 इस मौके पर उपस्थितजनों को सम्बोधित करतै हुए सोहनपाल सिंह ने कहा कि कृष्णपाल गूर्जर विकास का दूसरा नाम है उन्होंने सदैव पृथला विधानसभा क्षेत्र को प्राथमिकता दी है और आज पृथला विधानसभा क्षेत्र का प्रत्येक गांव विकास से सरोबोर है। 
 सोहनपाल सिंह ने ग्रामीणों से अपील की हैकि वह इस बार पिछले 2०14 चुनावों में जिस तरह से आपने कृष्णपाल गूर्जर को भारी मतों से विजयी बनाया था इस बार उससे भी अधिक मतों से विजयी बनाये ताकि विकास की आंधी चलती रहे और हम सभी को विकास मिलता रहे।
 इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने हाथ उठाकर सोहनपाल सिंह को कृष्णपाल गूर्जर को विजयी बनाने का विश्वास दिलाया। 


Post A Comment:
0 comments: