नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों में करारी हार के बाद देश के तमाम नेता अपने पदों से स्तीफा दे रहे हैं और मजे की बात तो ये है कि उनकी पार्टियां उन नेताओं का स्तीफा मंजूर नहीं कर रही हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी आज कांग्रेस अध्यक्ष पद से स्तीफा देने की घोषणा की लेकिन उनका भी स्तीफा मंजूर नहीं किया गया। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मैं अध्यक्ष के रूप में काम नहीं करना चाहता हूं, पार्टी के लिए काम करना चाहता हूं।
इसके बाद राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा निकल गए हैं.कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि राहुल गांधी ने इस्तीफे की पेशकश की थी, लेकिन उनके इस्तीफे को मंजूर नहीं किया गया। सुरजेवाला ने कहा कि पार्टी हार स्वीकार करती है, लेकिन पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ही रहेंगे। पार्टी में बदलाव के पूरे अधिकार राहुल गांधी को दिए गए हैं। सुरजेवाला के इस एलान के बाद सोशल मीडिया पर मजे लिए जा रहें हैं। लोगों का कहना है कि 2024 के लिए भाजपा की राह अब आसान हो गई है। पढ़ें कमेंट्स
#राहुल गांधी ने @RahulGandhi का स्तीफा ना मंजूर किया— Rahulcranka 🇮🇳✒🤣 (@RahulcRanka) May 25, 2019
✋
भाजपा मे खुशी की लहर
😜😜😜
2024 के चुनावों का रास्ता साफ #Verdict2019WithNews18@Trip3263 @gabbar_arun @geeta5579 @hindustanse @tanhadil1981 @HetavPatelBJP @Pradeep28950055 @Nilam_Modi4Hind @barotchetan99 @RajasthaniLang pic.twitter.com/R0NAGJAQwA
बड़ी खबर राहुल गांधी ने राहुल गांधी से अध्यक्ष पद से स्तीफा की पेशकश की।काफी विचार करने के बाद खुद राहुल गांधी ने अस्वीकार कर दिया।।— Choukidar Anil kumar rai (@Anilkumarrai2) May 25, 2019


Post A Comment:
0 comments: