फरीदाबाद: लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिले प्रंचड बहुमत, हरियाणा में भाजपा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत और फरीदाबाद में भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर की धमाकेदार जीत से खुश पृथला के विधायक टेकचंद शर्मा आज उप राष्ट्रपति वेकैंया नायडू से मिले और उनका आशीर्वाद लिया। विधायक टेकचंद शर्मा ने कहा कि यह जीत भाजपा की नहीं ब्लकि पूरे देशवासियों की जीत है।
उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के मार्गदर्शन में भाजपा ने शानदार जीत हासिल की है। उन्होनें कहा कि यह चुनाव देश के स्वाभिमान और देशभक्ति का चुनाव था जिसे जनता ने स्वंय हीं लड़ा। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व पर भरोषा करते हुए प्रदेश की सभी लोकसभा सीटें भाजपा की झोली में डाल दी।
उन्होनें कहा कि भाजपा प्रत्याशी चौ.कृष्ण्पाल गुर्जर द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र में कराए गए अभूतपूर्व विकास कार्यो को देखते हुए ही जनता ने उन्हें सौ में से सौ नंबर देकर इतनी बड़ी विजय दिलाई है। उन्होंने कहा कि पृथला विधानसभा क्षेत्र में इस बार भाजपा को पहले से अधिक मत मिले और पृथला की जनता ने अन्य पार्टियों के नेताओं को ज्यादा भाव नहीं दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल और केंद्रीय राज्य मंत्री के आशीर्वाद से पृथला में विकास कार्यों का एक रिकार्ड बना है और अब तक क्षेत्र में लगभग 2500 करोड़ रूपये के विकास कार्य करवाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों तक पृथला में विकास कार्यों की झड़ी लगी रहेगी।
Post A Comment:
0 comments: