फरीदाबाद: पल्ला थाना क्षेत्र के तिलपत में एक महिला ने कुछ लोगों पर बड़ा आरोप लगाया है जिसका कहना है कि मंगलवार को उससे बदतमीजी की गई जिसकी शिकायत उसने पुलिस से की और उसके बाद उसके परिवार के कई लोगों पर जानलेवा हमला किया गया। महिला का कहना है कि उसके घर के सामने खड़ी कार को लेकर बहस हुई जिसके बाद वहां कुछ लोगों ने उससे बदतमीजी की और उसके साथ छेड़छाड़ की गई। महिला का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हल्की धाराओं में मामला दर्ज कर लीपापोती करने का प्रयास किया जबकि इस हमले में उसका पति गंभीर रूप से घायल है और सर्वोदय अस्पताल के आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है।
महिला का कहना है कि पुलिस उस पर समझौते का दबाव बना रही है जबकि वो और उसका परिवार डरा हुआ है और कोई अपने घर नहीं जा रहा है क्यू कि आरोपी अब भी धमकी दे रहे हैं। इस मामले में पल्ला पुलिस से बात की गई तो मामले के आइओ प्रदीप ने कहा कि हमने एफआईआर दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। देखें वीडियो
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें
अगर आप फरीदाबाद की ख़बरें Email में पाना चाहते हैं
यहाँ पर अपना ईमेल लिखें और Subscribe Now पर क्लिक करें
Post A Comment:
0 comments: