चंडीगढ़: पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा के कई जिलों के जजों के तबादले किये हैं। फरीदाबाद के कई जज इस लिस्ट में हैं जिनका तबादला हुआ है। राजेश मल्होत्रा को पलवल भेजा गया है जबकि कंचन माही को फरीदाबाद से रेवाड़ी भेजा गया है। राजेंद्र सिंह को फरीदाबाद से करनाल और कुलदीप सिंह को फरीदाबाद से रेवाड़ी भेजा गया है। सुरेश गोसाईं को फरीदाबाद से करनाल तबादला किया गया है। देखें लिस्ट
Post A Comment:
0 comments: